'मैं उस दिन...', पाकिस्तान की हार के बाद क्या हुआ था, इस खिलाड़ी ने बताई हकीकत, बयां किया दिल का दर्द
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और सात विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। अमेरिका ने भी इस स्कोर की बराबरी कर ली थी। अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए थे। ये ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका था और अमेरिकी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई की थी। पाकिस्तान की टीम ये स्कोर भी नहीं बना पाई और मैच हार गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी निराशाजनक रहा है। इस टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार मिली और इसी कारण इस टीम का सुपर-8 में जाना मुश्किल लग रहा है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर था। इस हार की उम्मीद किसी को नहीं थी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भी हाल इस हार के बाद काफी बुरा था। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी आमिर जमाल ने बताया है कि वह इस हार के बाद किस हालत में थे।
अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में मात दी थी। इस हार के बाद पाकिस्तान को भारत ने हराया। पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में कनाडा के खिलाफ जीत हासिल करते हुए खाता खोला था। लेकिन शुरुआती दो हार के बाद ही उसका अगले दौर में जाना मुश्किल हो गया था।यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 अब बदलने वाला है, साउथ अफ्रीकी दिग्गज का दावा, जानिए क्यों कहा ऐसा
नहीं आई थी नींद
जमाल ने पाक पेशन से बात करते हुए बताया है कि वह अमेरिका के हाथों पाकिस्तान की हार देखने के बाद रात भर सो नहीं पाए थे। उन्होंने कहा कि ऐसा उनका ही हाल नहीं था बल्कि पूरी पाकिस्तानी टीम का हाल था। जमाल ने कहा, "मैं सो नहीं सका था। मैं इसलिए निराश नहीं था कि मैं टीम में नहीं था। अपना डेब्यू करने के बाद मैं इतना निराश था। मुझे बिना कारण टीम से बाहर कर दिया गया, जैसे मैंने परफॉर्म ही नहीं किया हो। लेकिन ठीक है, मैंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया। मेरा काम क्रिकेट खेलना है।"