पाकिस्तान क्रिकेट एक सर्कस... जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से किया जाएगा बर्खास्त, PCB ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले साल से ही बदलाव के दौर चल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही हेड कोच सेलेक्टर्स और कप्तान तक अपना इस्तीफा दे चुके हैं। अब ऐसी खबर है कि जेसन गिलेस्पी को भी हेड कोच के पद के हटा दिया जाएगा। उनकी जगह आकिब जावेद को नियुक्त किया जा सका है। सोमवार को पीसीबी नए हेड कोच की घोषणा कर सकती हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से हटाने का फैसला किया है। गिलेस्पी की जगह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर आकिब जावेद को हेड कोच बनाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जेसन गिलस्पी को अंतरिम कोच बनाया गया था। क्योंकि व्हाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, सोमवार को पीसीबी नए हेड कोच की घोषणा कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20I सीरीज में गिलेस्पी का कोच के रूप में आखिरी मैच हो सकता है। पीसीबी के इस फैसले से उथल-पुथल मची हुई है। हालांकि, आकिब पीसीबी की पहली पसंद नहीं थे। बोर्ड ने शुरू में गिलेस्पी को अगले मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक ऑल-फॉर्मेट कोच के रूप में कार्यभार संभालाने के लिए कहा था, हालांकि, उन्हें गिलेस्पी ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
गिलेस्पी ने ठुकराया ऑफर
ऐसे में पीसीबी ने फैसला किया कि वे उन्हें रेड-बॉल टीम का हेड कोच भी नहीं बनाए रखना चाहती है और ऑल-फॉर्मेट कोच की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, पीसीबी के अधिकारी ने गिलेस्पी को बदलने के फैसले को पाकिस्तान में पर्याप्त समय न बिताने का कारण बताया।पीसीबी ने कोच की तलाश शुरू करने के बाद, उन्होंने शुरू में अजहर महमूद को पदोन्नत करने या सकलैन मुश्ताक को नियुक्त करने की संभावना पर विचार किया, जिन्होंने 2021-22 तक कोच के रूप में काम किया। हालांकि, दोनों में से किसी को भी पीसीबी के सलाहकार मंडल से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला, जिसके कारण आकिब को यह पद दिया गया।
हेड कोच को लेकर पीसीबी में उथल-पुथल
- 28 अप्रैल - पीसीबी ने गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल कोच और गिलेस्पी को रेड बॉल कोच नियुक्त किया।
- 28 अक्टूबर - कर्स्टन ने व्हाइट बॉल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।
- 30 अक्टूबर - गिलेस्पी को शॉर्ट टर्म के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए व्हाइट बॉल कोच नियुक्त किया गया।
- 17 नवंबर - गिलेस्पी को पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से हटाया जाना तय है।