Aaron Finch ODI Retirement: थम गया फिंच के वनडे क्रिकेट का सफर, न्यूजीलैंड टीम ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर जीता दिल, देखें वीडियो
Aaron Finch ODI Retirement न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने 5 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि यह उनका आखिरी वनडे मैच था और उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया था।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के करियर का आखिरी वनडे मैच था। उन्होंने पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट की आखिरी पारी भी उनके लिए कुछ खास नहीं रही और केवल 5 रन बनाकर वह चलते बने। उन्हें टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया। फिंच ने 13 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। इस तरह उनके वनडे करियर का अंत हो गया जिसे 2023 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि उनके इस आखिरी पारी से पहले केन विलियमसन की टीम ने सबका दिल जीत लिया।
न्यूजीलैंड ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
न्यूजीलैंड की टीम ने उन्हें आखिरी पारी से पहले गार्ड ऑफ ऑनर देकर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। फिंच जैसे ही मैदान में एंट्री कर रहे थे पूरी न्यूजीलैंड टीम ने फिंच के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान कप्तान केन विलियमसन आगे आए और उनकी पीठ थपथपाई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की तरफ से इस वीडियो को पोस्ट किया गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम के इस कदम की प्रशंसा की गई।
Classy stuff from the Black Caps as Aaron Finch makes his way to the middle #AUSvNZ pic.twitter.com/LMawJThq7t
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022