Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंचने के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने दी चेतावनी, दूसरी टीमों को किया सावधान, बड़ा दावा कर दिया

पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अमेरिका ने ग्रुप ए में कनाडा को सात विकेट से और पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था। इस टीम ने जिस तरह की क्रिकेट खेली है उसने सभी को प्रभावित किया है। अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बनाकर 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 15 Jun 2024 08:54 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है

पीटीआई, लॉडरहिल: अमेरिका के उप कप्तान एरोन जोंस ने कहा कि अगर उनकी टीम उचित तरीके से और अपनी क्षमता के अनुसार क्रिकेट खेलती है तो वह विश्व की किसी भी टीम को हरा सकती है। अमेरिका ने आयरलैंड के विरुद्ध मैच वर्षा की भेंट चढ़ जाने के बाद टी-20 विश्व कप के सुपर 8 में जगह बनाई।

पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अमेरिका ने ग्रुप ए में कनाडा को सात विकेट से और पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था। इस टीम ने जिस तरह की क्रिकेट खेली है उसने सभी को प्रभावित किया है। अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बनाकर 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 'PCB चेयरमैन की गलती से हारा पाकिस्तान', पूर्व क्रिकेटर ने कही हैरान करने वाली बात, 5 खिलाड़ियों को बाहर करने की की मांग, बाबर को बताया 'फर्जी'

टीम में है दम

जोंस ने भारत के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी की थी क्योंकि उस टीम के नियमित कप्तान मोनाक पटेल चोटिल हो गए थे। जोंस ने कहा, 'निश्चित तौर पर हम सुपर 8 की चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। पिछले दो सप्ताह में हमने दिखाया कि हम प्रतिस्पर्धा पेश कर सकते हैं और आईसीसी के कुछ पूर्णकालिक सदस्य देशों को हरा सकते हैं।"

कड़ी चुनौती देने तैयार

सुपर 8 में अमेरिका का सामना दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और संभवत: इंग्लैंड से होगा तथा जोंस ने कहा कि उनकी टीम इन बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा,'ईमानदारी से कहूं तो अधिकतर लोगों ने अमेरिकी क्रिकेट पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया। शायद पूरे विश्व को इससे पहले पता ही नहीं था कि हमारे पास कितनी प्रतिभा है और हमारे खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें- SA vs NEP: अपनी ही टीम की हार चाहता था साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज, नेपाल की जीत के लिए कर रहा था दुआ