फाइनल से पहले खिलाड़ी को लगा बहुत बड़ा झटका, लाखों रुपये का हो गया नुकसान, टीवी पर बताई कहानी
पाकिस्तान का एक दिग्गज इंग्लैंड में बड़ा फाइनल मैच खेलने जा रहा था। इस मैच से पहले ही हालांकि उसकी नौकरी चली गई। नौकरी जाने की खबर सुनकर खिलाड़ी को यूं तो निराश होना था लेकिन इस दिग्गज ने नेशनल टीवी पर अपनी ये कहानी हंसकर सुनाई और साथ ही जिस तरह से जवाब दिया उससे दूसरों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कभी सुना है, खिलाड़ी फाइनल मैच खेलने जा रहा है और उससे पहले ही बोर्ड उसे बर्खास्तगी का लेटर भेज दे। ऐसा हुआ है। ऐसा पाकिस्तान में हुआ है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मैच शनिवार रात को खेला गया। फाइनल में इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से था। इस लीग के फाइनल से पहले पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बर्खास्तगी का लेटर भेज दिया।
इस लीग में वो क्रिकेटर खेल रहे थे जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक इस लीग में हिस्सा ले रहे थे। इसके अलावा वह पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी में भी थे। लेकिन इंडिया चैंपियंस के साथ होने वाले फाइनल से पहले बोर्ड ने रज्जाक को सेलेक्शन कमेटी से बर्खास्त कर दिया।
टीवी पर बताई कहानी
फाइनल में हालांकि रज्जाक पाकिस्तान चैंपियंस की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। इस मैच से पहले रज्जाक को पाकिस्तान के एक चैनल पर शो में बतौर पेनलिस्ट बुलाया गया था। इस शो में पाकिस्तान के एक सीनियर पत्रकार ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान चैंपियंस की टीम फाइनल में पहुंची है तो क्या पीसीबी ने जीतने पर कुछ ईनाम देने का वादा किया है?इसके जवाब में रज्जाक ने बड़ा मजाकिया लहजे में जवाब दिया। रज्जाक ने कहा, "लेटर आया है टर्मिनेशन का।" रज्जाक की ये बात सुनकर शो पर बैठे सभी पेनलिस्ट जोर से हंसने लगे। नौकरी जाने से रज्जाक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पीसीबी उन्हें इस काम के लिए अच्छी खासी रकम देती थी।
Legends Trophy in England , Pakistan India playing today the finals , Abdul Razakh’s funny reply about PCB 😅 @TheRealPCB @TheRealPCBMedia @TheRealPCB_Live @MohsinnaqviC42 #PakistanCricket pic.twitter.com/MsOl3BqBry
— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) July 13, 2024