IND-A vs PAK-A: पाकिस्तानी प्लेयर से भिड़े अभिषेक शर्मा, बीच मैदान हुई नोकझोंक; अंपायर्स को करना पड़ा बीच बचाव
मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए के मैच में अभिषेक शर्मा और सूफियान मुकीम के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों ने एक दूसरे पर कमेंट भी किए। अभिषेक गुस्से में मुकीम की तरफ बढ़े तो मैदानी अंपायर ने बीच बचाव किया। अभिषेक गुस्से में पवेलियन की तरफ लौटे। इस मैच में अभिषेक ने 35 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो रोमांच का पारा एकदम हाई होता है। मैच के बाद या मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है कि रोमांच का तड़का थोड़ा तीखा हो जाता है। इमर्जिंग एशिया कप 2025 के दौरान भारत-ए और पाकिस्तान-ए के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जब भारत के अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के सूफियान के बीच नोकझोंक हो गई।
बता दें कि शनिवार, 19 अक्टूबर को मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच हुए मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा और सूफियान मुकीम के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अभिषेक ने 22 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पावर-प्ले के बाद पहले ही ओवर में मुकीम की गेंद पर आउट हो गया।
Another Sharma Ji ka beta losing his shit today boy oh boy 🔥🤣#INDvPAK pic.twitter.com/RLLt7LGpyF
— Shelly (@shellyofflimits) October 19, 2024
अंपायर ने किया बीच बचाव
अभिषेक ने ऑफ-साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और कैच आउट हो गए। कासिम अकरम ने एक अच्छा डाइविंग कैच लिया, जिससे पाकिस्तान को अपना पहला विकेट मिला। अभिषेक को आउट करने के बाद मुकीम ने चुप रहने का इशारा किया और फिर हाथ के इशारे से बाहर जाने को कहा। अभिषेक इससे नाराज हो गए और वह गुस्से से उनकी तरफ बढ़े। अंत में, मैदानी अंपायर चमारा डी जोयसा और राहुल अशर ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया।मैच की बात करें तो भारत-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। प्रभसिमरन ने 36 रन का योगदान दिया। कप्तान तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। नेहाल वडेरा ने 25 रन का योगदान दिया। सूफियान ने दो विकेट लिए। भारत-ए ने पाकिस्तान को 184 रन का लक्ष्य दिया है