Move to Jagran APP

BBL 2022-23: बिग बैश लीग इतिहास का सबसे बड़ा 'Run Chase', ये खिलाड़ी बना हीरो

शॉर्ट ने टी20 लीग में अपना पहला शतक लगाया लेकिन बीबीएल इतिहास में यह 34वां शतक था। शॉर्ट ने अपनी पारी दौरा 3 छक्के और 8 चौके लाए। इससे पहले इस सीजन में ट्रैविस हेड एलेक्स केरी (दो बार) और जैक वेदराल्ड के बाद शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 06 Jan 2023 11:00 AM (IST)
Hero Image
एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट। फोटो ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने गुरुवार को एडिलेड ओवल में बिग बैश लीग के (BBL) 12 सीजन में इतिहास रच दिया। स्ट्राइकर्स ने बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन चेज करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने तीन गेंद शेष रहते 230 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। बीबीएल में इससे पहले 223 रन लक्ष्य का चेज किया गया था। गुरुवार को खेले गए मैच में स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हरिकेंस 7 विकेट के हारा दिया।

गौरतलब हो कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरीकेन्स ने बेन मैकडरमोट (30 गेंदों पर 57 रन), कालेब ज्वेल (25 गेंदों पर 54 रन) और जैक क्राउली (28 गेंदों पर नाबाद 54) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 229 रन बनाए। टिम डेविड ने भी 20 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को दो विकेट मिले, जबकि हैरी कॉनवे और मैथ्यू शॉर्ट को एक-एक विकेट मिले।

स्ट्राइकर्स के कप्तान ने खेली शतकीय पारी

230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स ने कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (59 गेंदों पर नाबाद 100 रन) की बदौलत 230 रन को तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। स्ट्राइकर्स के लिए शॉर्ट के अलावा क्रिस लिन (29 गेंदों में 64 रन) और एडम होज (22 गेंदों में 38 रन) ने भी योगदान दिया। दूसरे विकेट के लिए शॉर्ट और लिन के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई। शॉर्ट ने होज के साथ 73 रन की साझेदारी भी की।

शॉर्ट ने टी20 लीग में अपना पहला शतक लगाया, लेकिन बीबीएल इतिहास में यह 34वां शतक था। शॉर्ट ने अपनी पारी दौरा 3 छक्के और 8 चौके लाए। इससे पहले इस सीजन में ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (दो बार) और जैक वेदराल्ड के बाद शतक जड़ने वाले शॉर्ट चौथे खिलाड़ी बने। 

BBL के इतिहास में बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 

बता दें कि बीबीएल के इतिहास में 2017 में सबसे ज्यादा रन चेज का रिकॉर्ड बना था। उस वक्त मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होबार्ट हेरिकेन्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन का पीछा किया था। 230 रन बीबीएल के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था। बीबीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 273 है, जो मेलबर्न स्टार्स ने 2022 में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ बनाया था। सिडनी थंडर ने 2021 में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 232 रनों का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें- IND vs SL: भारतीय टीम की हार के पांच कारण, तीसरे मैच में दोहराई ये गलतियां तो गंवानी पड़ सकती है सीरीज

यह भी पढ़ें- युवा हैं वाइड और नो-बॉल जैसी गलतियां हो जाती हैं, हार के बाद कोच ने किया गेंदबाजों का बचाव