Move to Jagran APP

सट्टेबाजी का विज्ञापन करना Brendon McCullum को पड़ा महंगा, हाथ से फिसल सकता है इंग्लैड कोच का पद

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जनवरी में एक एंबेसडर के रूप में सट्टेबाजी ग्रुप 22Bet में शामिल होने के बाद ऑनलाइन विज्ञापनों में दिखाई दिए थे। उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर इंडियन प्रीमियर लीग पर 22बेट के बाजारों का प्रचार करते हुए एक वीडियो भी साझा किया था।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 14 Apr 2023 05:02 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की फाइल फोटो।(फोटो सोर्स: एपी)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच उलझनें बढ़ गई। दरअसल, ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में ब्रेंडन मैकुलम की मौजूदगी के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस बात की जांच कर रहा है कि, कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है।

एक सट्टेबाजी ग्रुप का किया था प्रचार

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जनवरी में एक एंबेसडर के रूप में सट्टेबाजी ग्रुप '22Bet' में शामिल होने के बाद ऑनलाइन विज्ञापनों में दिखाई दिए थे। उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर इंडियन प्रीमियर लीग पर 22बेट के बाजारों का प्रचार करते हुए एक वीडियो भी साझा किया था।

मामले की जांच कर रहा ईसीबी

ईसीबी ने समाचार एजेंसी बीबीसी के हवाले से कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और ब्रेंडन के साथ 22Bet के साथ अपने संबंधों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।" ईसीबी ने आगे बताया,"जुए के आसपास हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि इनका पालन किया जाए।" ईसीबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि मैकुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं।

जानें क्या है ईसीबी का नियम

न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले हफ्ते विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी। ईसीबी के भेदभाव-विरोधी कोड के अनुसार "प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू के संबंध में शर्त लगाने के लिए किसी भी अन्य पार्टी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रोत्साहित करना” एक अपराध है। बता दें कि मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 मैचों में 10 टेस्ट मुकाबले जीते हैं।