AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज की पहली ऐतिहासिक जीत
अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पहली जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच में राशिद खान की अगुआई में टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच गंवाया है। अफगानिस्तान की इस जीत में गुलबदीन नईब ने अहम भूमिका निभाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर किया। सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार धूल चटाई है। इस ऐतिहासिक जीत में अफगानिस्तान की तरफ गेंदबाजों, बल्लेबाजों और फील्डरों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 148 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान (51) ने 15.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े।
पैट कमिंस ने ली हैट्रिक
इस जोड़ी ने युगांडा और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबलों के बाद मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी शतकीय साझेदारी भी की। दोनों के आउट होने के बाद अफगानों ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और डेथ ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने वापसी की। पैट कमिंस ने हैट्रिक भी ली। कम स्कोर को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से मैच जीत जाएगी।The Historic moment for Afghanistan 💥#AUSvsAFG pic.twitter.com/CK5GQ4balq
— Heisenberg (@rovvmut_) June 23, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की। नवीन-उल-हक ने ट्रैविस हेड को शून्य पर आउट किया, जिसके बाद मोहम्मद नबी ने डेविड वॉर्नर को आउट किया। मिचेल मार्श भी सस्ते में आउट हो गए। वे नवीन के दूसरे शिकार बने। नवीन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल की। हालांकि, गुलबदीन नईब ने नॉकआउट पंच मारा।
यह भी पढे़ं- AFG vs AUS: Pat Cummins ने रचा नया इतिहास, T20 World Cup में लगातार दूसरी हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज
नईब ने पलट दी बाजी
नईब ने 4 विकेट चटकाए, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लेने से मैच का रुख बदल गया। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले मैक्सवेल ने एक बार फिर अपने पैर जमा लिए थे। इस बार मैक्सवेल ने 41 गेंद पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। वे तब आउट हुए जब ऑस्ट्रेलिया को 32 गेंद पर 43 रन की जरूरत थी।
इसके बाद, 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से अपना रास्ता खो दिया और 19.2 ओवर में 127 रन पर आउट हो गए। नईब ने 4 ओवर में 20 रन 4 विकेट लिए। अफगानिस्तान की इस जीत ने ग्रुप-1 में सेमीफाइनल रेस को रोमांच बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से है तो अफगानिस्तान की टक्कर बांग्लादेश से होगी। यह भी पढे़ं- VIDEO 'अभी-अभी आया है आड़ा...' Kuldeep की गुगली का चला जादू तो रोहित शर्मा का दिखा मुंबईया अवतार𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐀𝐭𝐚𝐥𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan creates history with their first-ever win against Australia in international cricket! What a terrific achievement this is from #AfghanAtalan. 🤩👏#T20WorldCup | #AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/KYAG9fjg07
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024