AFG vs BAN: 'शारजाह में लगा तिहरा शतक', वनडे क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा, जानिए पूरा मामला
अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शारजाह में पहला वनडे खेल रही हैं और जैसे ही इस मैच का टॉस हुआ एक इतिहास रच दिया गया। ऐसा काम हो गया जो पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। शारजाह का ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम इस बात का गवाह बना है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ये घरेलू मैदान माना जाता है
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बुधवार को शारजाह में हुआ। इस मैच में वो हुआ जो अभी तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। अब ये मैच इतिहास में दर्ज हो गया है।
शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है। इस देश की क्रिकेट टीम बेशक ज्यादा मजबूत न हो लेकिन ये मैदान कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहा है। इस मैदान पर ही सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी जिसे थंडर स्ट्रोम कहा जाता है। एक बार फिर इस मैदान में इतिहास रचा गया है।
यह भी पढ़ें- जिसने टीम इंडिया में मौका न मिलने के कारण छोड़ा भारत, अब वापसी की कर रहा तैयारी, IPL auction 2025 में लिखवाया नाम
शारजाह में लगा तिहरा शतक
अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम में जब इस मैदान पर उतरीं तो तिहरा शतक लग गया। दरअसल, शारजाह 300 वनडे मैचों की मेजबानी करने वाला दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। अभी तक इतने वनडे मैचों की मेजबानी किसी ने नहीं की। सबसे ज्यादा वनडे मैचों की मेजबानी के मामले में ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दूसरे नंबर पर है जिसमें अभी तक 291 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया का ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 287 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर है।
जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब 267 मैचों के साथ चौथे स्थान पर है। क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले इंग्लैंड का लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम इस समय पांचवें नंबर पर है जिसने अभी तक 267 मैचों की मेजबानी की है।Enough posts about President Trump.
— Fazal Afghan (@fhzadran) November 6, 2024
Now let's watch a few brilliant shots of President Mohammad Nabi against Bangladesh. 🇦🇫 🏏 🇧🇩 #AFGvsBAN #AfghanAtalan pic.twitter.com/94ELEwyaGH
सस्ते में ढेर अफगानिस्तान
जहां तक इस स्टेडियम के 300वें मैच की बात है तो अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। अफगानिस्तान की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। हसमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने चार-चार विकेट लिए।यह भी पढे़ं- IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने अंतर से हारेगी सीरीज, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी