AFG vs BAN T20 WC LIVE Streaming: क्या अफगानिस्तान करेगा चमत्कार, जानिए कहां, कब और कैसे देख सकते हैं ये रोमांचक मैच
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय दुनिया पर छाई हुई है। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार खेल दिखाया है और दो बड़े उलटफेर किए हैं। सुपर-8 में हाल ही में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराया है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में है और अपने अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो बड़े उलटफेर किए। ग्रुप स्टेज में इस टीम ने पहले न्यूजीलैंड को मात दी। इसके बाद सुपर-8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को मात देकर सभी को हैरान कर दिया। अब ये टीम किसी तरह सेमीफाइनल की रेस में आ गई है।
अफगानिस्तान का अगला मैच अब बांग्लादेश से है। इस मैच में अफगानिस्तान का भविष्य काफी हद तक निर्भर है। इस मैच में जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है। इसलिए राशिद खान की कप्तानी वाली ये टीम बांग्लादेश के खिलाफ पूरी ताकत के साथ उतरेगी। अफगानिस्तान ने जो चमत्कार किया है उसे देखते हुए पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर होंगी। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- AUS vs IND: कंगारुओं की बढ़ी टेंशन, बिना खेले ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी भारतीय टीम; जान लीजिए कैसे
कब खेला यजाएगा टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच मंगलवार 25 जून को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच?अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच सेंट विसेंट, किंग्सटन के आर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जाएगा।कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मैच?अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार 6 बजे खेला जाएगा।
टीवी पर कैसे देख सकते हैं अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच?अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है।कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर देखी जा सकती है?यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका? ऑस्ट्रेलिया से अगर मैच जीतता है भारत, तो किस टीम से होगी सेमीफाइनल में भिड़ंत,समझें पूरा समीकरण