Move to Jagran APP

AFG vs NZ Weather Report: बारिश की भेंट चढ़ेगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच? नोएडा के मौसम का हाल

NZ vs AFG one off test weather report न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाना है। इस टेस्ट में अफगान की टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी के पास है जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साउदी के पास है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 08 Sep 2024 06:02 PM (IST)
Hero Image
AFG vs NZ Weather Report: कैसा रहेगा नोएडा का मौसम? (pic credit- espn)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। NZ vs AFG One Off Test Weather Report: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है, जो कि 13 सितंबर तक खेला जाएगा। यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेकस में खेला जाना है।

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला ये पहला टेस्ट मैच है। साल 2016 में ICC ने इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मैच कराने की अनुमति दी थी।

इसी साल यह अफगानिस्तान का होमग्राउंड बना था, लेकिन 9 सितंबर को न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के टेस्ट मैच से पहले ग्रेटर नोएडा का मौसम फैंस की टेंशन बढ़ा रहा है। आइए जानते हैं ग्रेटर नोएडा का मौसम 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच कैसा रहने वाला है?

AFG vs NZ Weather Report: कैसा रहेगा नोएडा का मौसम?

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (9 सितंबर) को ग्रेटर नोएडा (AFG vs NZ Weather Report Greater Noida) में उमस के साथ बारिश का मौसम रहेगा। ग्रेटर नोएडा में बारिश होने की 78 प्रतिशत संभावना है।

यह भी पढ़ें: AFG vs NZ Live Streaming: फ्री में कैसे देख सकते हैं नोएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग, पढ़िए डिटेल्स

अनुमान है कि सुबह धूप खिली रहेगी और कुछ स्थानों पर बादल झमाझम बरसेंगे। अगले दो दिनों में मौसम बेहतर हो जाएगा। दूसरे दिन (10 सितंबर) और तीसरे दिन (11 सितंबर) ज्यादातर धूप रहेगी। चौथे दिन (12 सितंबर) को कभी-कभी बारिश और आंधी आने की संभावना है। टेस्ट मैच के आखिरी दिन बादल और उमस रहेगी।

AFG vs NZ Test: दोनों टीमें इस प्रकार-

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया-उर-रहमान , जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।