Shadab Mankading: रोमांचक मैच में फजलहक फारूकी ने दिखाई चतुराई, शादाब को किया मांकडिंग रन आउट; वीडियो वायरल
चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। फखर जमान के आउट होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने इमाम-उल-हक के साथ मिलकर 118 रन की साझेदारी की। हालांकि मोहम्मद रिजवान आगा सलमान उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। अंत में नसीम ने दो चौके लगाकर मैच पाकिस्तान टीम के झोली में डाल दिया।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 25 Aug 2023 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच एकतरफा रहा, लेकिन दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300/5 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज गुरबाज ने अपना पांचवां एकदिवसीय शतक पूरा करते हुए 151 गेंद में 151 रन की पारी खेली।
चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। फखर जमान के आउट होने के बाद, पाकिस्तान के कप्तान ने इमाम-उल-हक के साथ मिलकर 118 रन की साझेदारी की। हालांकि, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। उप-कप्तान शादाब खान ने 35 गेंद में 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत की कगार पर पहुंचा दिया।
Let's split #CricketTwitter into two!
Courtesy Farooqi's 𝔾𝕒𝕞𝕖 𝔸𝕨𝕒𝕣𝕖𝕟𝕖𝕤𝕤.#AFGvPAK pic.twitter.com/Vh2q4E46QV
— FanCode (@FanCode) August 24, 2023
फजलहक ने दिखाई चतुराई
पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे तो तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी आखिरी ओवर करने आए। 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह स्ट्राइक पर थे, जबकि शादाब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर। जैसे ही फारूकी ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए दौड़े, तभी शादाब क्रीज से बाहर निकल गए। इस पर फारूकी ने उन्हें रन आउट कर दिया। पाकिस्तान का यह ऑलराउंडर इस तरह आउट होने से खुश नहीं था।नसीम शाह ने टीम को जीत दिलाई
इस तरह से फारूकी ने अपनी जागरूकता से टीम को मैच में वापस ला दिया था, लेकिन नसीम शाह ने अफगानिस्तान की जीत पर पानी फेर दिया। नसीम ने आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी। साल 2022 के एशिया कप में भी नसीम शाह ने ऐसा ही कारनामा किया था।