Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका पर सीरीज गंवाने का खतरा, इतिहास रचने को बेसब्र है अफगानिस्तान, जानिए कब, कहां, कैसे देखें मैच

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ रही है। साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में मात देने के बाद तो अफगानिस्तान ने सभी को हैरान कर दिया। टी20 के बाद अब ये टीम वनडे में उलटफेर करने में माहिर हो रही है। साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में हर हाल में जीत चाहिए होगी नहीं तो अफगानिस्तान आसानी से इतिहास रच देगी।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 19 Sep 2024 07:14 PM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान के पास इतिहास रचने का मौका

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने अपने खेल से सभी को हैरान करते हुए साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में मात दी। शारजाह में खेले गए पहले मैच में अफगानी गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाजों का बुरा हाल किया और उसे 106 रनों पर ही ढेर कर दिया। अफगानिस्तान ने 26 ओवरों में चार विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच काफी अहम है। इस मैच में अफगानिस्तान की कोशिश जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर एक और बड़ा उलटफेर कर इतिहास रचने की होगी। अभी तक अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती है। पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस मैच पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें- AFG vs SA: अफगानिस्‍तान ने वनडे क्रिकेट में पलट दिया इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को मात देकर गूगल ट्रैंड्स को हिला डाला

AFG vs SA मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

कब खेला जाएगा अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच?

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 सितंबर शुक्रवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे?

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच?

भारत में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को फैंस Fancode app पर देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

अफगानिस्तान: हसमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इखराम अलिखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रिया हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नइब, राशिद खान, नांगयाल खारोटी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फजलहक फारुकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान, फरीद अहमद मलिक।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटेनिल बार्टमान, नांद्र बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, बजोर्न फॉर्ट्यून, रीज हैंड्रिक्स, ए़डेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंग एंगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, नकबायोमजी पीटर, आंदिले सिमेलाने, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वारेयेने, लिजाड विलियम्स।

यह भी पढ़ें- AFG vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार साउथ अफ्रीका को दी मात