PAK के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, IPL 2023 में धमाल मचाने वाले इस युवा बॉलर की हुई वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की 18 सदस्यीय टीम का एलान हो गया है। टीम की कमान एकबार फिर हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में सौंपी गई है। वहीं आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले नूर अहमद को भी टीम में जगह दी गई है। मोहम्मद नबी और राशिद खान को भी टीम में शामिल किया गया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 06 Aug 2023 07:51 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज को एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए अफगानिस्तान के लिए काफी अहम माना जा रहा है। आईपीएल 2023 में अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू बिखेरने वाले नूर अहमद की टीम में वापसी हुई है।
हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में कमान
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में सौंपी गई है। रहमानुल्लाह गुरबाज को भी टीम में शामिल किया गया है, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी जोरदार रहा है। वहीं, अब्राहिम जादरान भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। रहमत शाह के अनुभव पर भी सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है। वहीं, मोहम्मद नबी के होने से टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही है।
🚨 SQUAD ALERT 🚨
Here's Afghanistan Squad for the three-match ODI series against @TheRealPCB, scheduled for August 22 to 26 in Sri Lanka. 🤩
More 👉: https://t.co/xyMDNLhxnV #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #ByaLobaGato | #SuperCola pic.twitter.com/BUKktPp0WN
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 6, 2023
नूर अहमद की वापसी
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन करने वाले नूर अहमद की टीम में वापसी हुई है। नूर राशिद खान के साथ मिलकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों की घूमती गेंदों से परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। वहीं, इन दोनों का साथ मोहम्मद नबी भी देते हुए दिखाई देंगे।बांग्लादेश को दी पटखनी
अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में चारों खाने चित किया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज को हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। पहले मैच को टीम ने 17 रन से अपने नाम किया था, तो दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 142 रन से रौंदा था। सीरीज के अंतिम मैच में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से मैदान मारने में सफल रही थी।