T20 World Cup 2024: अफगानी खिलाड़ियों को आखिर क्या हुआ जो वेस्टइंडीज में खुद पका रहे हैं अपना खाना? वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
अफगानिस्तान को सुपर-8 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम को अभी 2 और मुकाबले खेलने हैं। 23 जून को अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड में खेला जाएगा। सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में अफगान टीम बांग्लादेश से टकराएगी। यह भिड़ंत 24 जून को किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड पर होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन दिनों सुपर-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह मुकाबले वेस्टइंडीज के अगल-अलग ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। इस दौरान अफगानी प्लेयर्स को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से हुआ था। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से रौंदा था। ब्रिजटाउन के होटल में अफगानी प्लेयर्स को हलाल मीीट नहीं मिल सका। ऐसे में खिलाड़ी खुद ही अपना खाना पकाने के लिए मजबूर हुुए।
हलाल मीट नहीं है उपलब्ध
ये भी पढ़ें: 'मैं कोई हेडलाइन नहीं देना...' MS Dhoni की कप्तानी पर बड़ा बयान दे गए Gautam Gambhirअफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमारे होटल में हलाल मांस उपलब्ध नहीं है। कभी-कभी हम खुद खाना बनाते हैं या कभी-कभी बाहर जाते हैं। भारत में हुए पिछले विश्व कप में सब कुछ सही था। हलाल बीफ यहां एक इश्यू है। सेंट लूसिया में हलाल मीट उपलब्ध था, लेकिन यह सभी वेन्यू पर यह उपलब्ध नहीं है। एक दोस्त ने हमारे लिए इसकी व्यवस्था की और हमने खुद खाना बनाया।"
अब तक शानदार रहा प्रदर्शन
अफगानिस्तान को सुपर-8 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम को अभी 2 और मुकाबले खेलने हैं। 23 जून को अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड में खेला जाएगा। सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में अफगान टीम बांग्लादेश से टकराएगी।
यह भिड़ंत 24 जून को किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड पर होगी। इससे पहले ग्रुप स्टेज में राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने 4 में से 3 मुकाबले जीते थे। अफगान टीम ने यूगांडा, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी को परास्त किया था।