Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AFG Vs NZ: टेस्‍ट में पहली बार न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगी अफगानिस्‍तान टीम, जानें अब तक 6 देशों के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन

अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार टेस्‍ट मैच खेलने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में टक्‍कर होगी। यह मुकाबला 9 सितंबर से शुरू होगा और 13 सितंबर तक खेला जाएगा। अफगानिस्‍तान 7वीं टीम के विरुद्ध टेस्‍ट खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले अफगान टीम ने 6 देशों के साथ टेस्‍ट मैच खेला है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 08 Sep 2024 08:09 PM (IST)
Hero Image
10वां टेस्‍ट खेलने के लिए तैयार अफगानिस्‍तान। इमेज- एसीबी

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार टेस्‍ट मैच खेलने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में टक्‍कर होगी। यह मुकाबला 9 सितंबर से शुरू होगा और 13 सितंबर तक खेला जाएगा।

6 देशों के साथ खेला टेस्‍ट

अफगानिस्‍तान 7वीं टीम के विरुद्ध टेस्‍ट खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले अफगान टीम ने 6 देशों के साथ टेस्‍ट मैच खेला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन देशों के खिलाफ और टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान टीम का अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है।

अब तक खेले 9 टेस्‍ट मैच

टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशन का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्‍तान ने अब तक 9 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 3 में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्‍तान ने आयलैंड, जिम्‍बाब्‍वे और बांग्‍लादेश के खिलाफ 2-2 वहीं भारत, वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 1-1 टेस्‍ट मैच खेला है।

ये भी पढ़ें: AFG Vs NZ Pitch Report: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहला टेस्‍ट, जानें बल्‍लेबाज या गेंदबाज में से किसका चलेगा सिक्‍का

अब तक खेले 9 टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान का प्रदर्शन

  • अफगानिस्‍तान ने अपना पहला टेस्‍ट मैच भारत के खिलाफ जनवरी 2018 में खेला था।
  • इस मैच को भारत ने पारी और 262 रन से जीता था।
  • अफगानिस्‍तान ने अपने दूसरे टेस्‍ट में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया था।
  • बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने तीसरे टेस्‍ट को अफगान टीम ने 224 रन से जीता था।
  • चौथे टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान को वेस्‍टइंडीज के हाथों 9 विकेट से हार मिली थी।
  • अपने 5वें टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान टीम को जिम्‍बाब्‍वे (10 विकेट) से हार का सामाना करना पड़ा था।
  • छठे टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को 6 विकेट से मात दी थी।
  • 7वें टेस्‍ट में बांग्‍लादेश ने अफगानिस्‍तान को 546 रन से रौंदा था।
  • अपने 8वें टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान टीम श्रीलंका से 10 विकेट से हार गई थी।
  • 9वें टेस्‍ट में अफगान टीम को आयरलैंड ने 6 विकेट से हराया था।

ये भी पढ़ें: AFG Vs NZ: स्‍टेडियम में बैठकर लाइव इंटरनेशनल मैच देखने का सपना होगा साकार, नहीं चुकाना होगा कोई पैसा; जान लीजिए कैसे