Naseem Shah ने Asia Cup के उस मैच की यादें की ताजा, अफगानिस्तान को धूल चटाकर दोहराया पुराना कारनामा
अफगानिस्तान ने वनडे प्रारूप में पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है। गुरुवार को अफगानिस्तान इतिहास रचते-रचते रह गया। नसीम शाह ने अफगान खिलाड़ियों का सपना चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके पास मात्र 1 विकेट बचा था। फजहलक फारूकी के ओवर में दो चौके जड़कर नसीम शाह ने जीत दिला दी।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 25 Aug 2023 12:01 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 1 विकेट से धूल चटाकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में नसीम शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अफगानिस्तान मैच जीतते-जीतते रह गया।
गौरतलब हो कि अफगानिस्तान ने वनडे प्रारूप में पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है। गुरुवार को अफगानिस्तान इतिहास रचते-रचते रह गया। नसीम शाह ने अफगान खिलाड़ियों का सपना चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके पास मात्र 1 विकेट बचा था।
नसीम शाह ने तोड़ा सपना
49 वें ओवर में शादाब खान के आउट होने के बाद नसीम शाह ने मोर्चा संभाला। फजहलक फारूकी के ओवर में चौका जड़कर पहले टीम को जीत के करीब ले गए। जब टीम को 3 रन चाहिए थे तो गेंद नसीम शाह के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे ब्राउंड्री पार चली गई। पाक टीम को जीत दिलाने के बाद नसीम ने हेलमेट और बल्ला फेंककर खूब जश्न मनाया।Same bowler | Same batter | same scenario | same walk 🏃♂️
Naseem Shah the owner of Copy paste cricket 💞#PakvsAfg2023 #NaseemShah #GameChanger#PakvsAfg pic.twitter.com/rGjH9cVoJY
— Waqas Alvi (@waqasalvi99) August 24, 2023
एशिया कप में भी किया था कमाल
बता दें कि ऐसा ही कुछ साल 2022 के एशिया कप में हुआ था। उस वक्त भी अगफानिस्तान को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी। वहीं, पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे। गेंदबाज फजहलक फारूकी ही थे और बल्लेबाज नसीम शाह। नसीम शाह ने दो गेंद पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। उस वक्त भी बल्ला और हेलमेट फेंककर जश्न मनाया था।