Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AFG vs SA ODI Live Streaming: अफगानिस्‍तान-द.अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्‍कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्‍ट्रीमिंग

AFG vs SA Live Streaming अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच सीमित ओवर क्रिकेट में पांच भिड़ंत हुई है जहां प्रोटियाज टीम क्‍लीयर चैंपियन रही है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 17 Sep 2024 08:47 PM (IST)
Hero Image
अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका पहली बार आपस में द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे। शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम तीनों वनडे मैचों की मेजबानी करेगा।

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच कुल पांच अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले गए हैं। तीन बार दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल मैच में टकराई जबकि दो वनडे मुकाबलो में भिड़ंत हुई। प्रोटियाज टीम ने 5-0 की बढ़त बनाकर अपना दबदबा बनाया हुआ है।

राशिद खान की वापसी

आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में हुई थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्‍तान को 9 विकेट से करारी शिकस्‍त दी थी। बहरहाल, राशिद खान की वापसी से अफगानिस्‍तान टीम को ताकत मिली है। हालांकि, अफगानिस्‍तान को ओपनर इब्राहिम जदरान की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी, जो बाएं पैर की एड़ी की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। उनकी जगह अब्‍दुल मलिक को शामिल किया गया।

दक्षिण अफ्रीका में युवा चेहरे

वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने युवा ऑलराउंडर एंडिल सिमलेन को पहली बार वनडे टीम में जगह दी है। इसके अलावा स्पिनर नकाबा पीटर और ऑलराउंडर जेसन स्मिथ भी वनडे डेब्‍यू करने की कतार में खड़े हैं। ये दोनों खिलाड़ी पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी पिंडली की चोट से उबरकर लौट आए हैं।

यह भी पढ़ें: Rashid Khan: टी20 क्रिकेट में राशिद खान ने पूरे किए 600 विकेट, बने दुनिया के पहले स्पिनर और दूसरे गेंदबाज

AFG vs SA वनडे सीरीज कार्यक्रम

  • 18 सितंबर - बुधवार - पहला वनडे - शारजाह - 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • 20 सितंबर - शुक्रवार - दूसरा वनडे - शारजाह - 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • 22 सितंबर - रविवार - तीसरा वनडे - शारजाह - 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

AFG vs SA ODI series squads

अफगानिस्‍तान - हाशमतुल्‍लाह शाहिदी (कप्‍तान), रहमत शाह (उप-कप्‍तान), रहमानुल्‍लाह गुरबाज, इक्रम अली खिल, अब्‍दुल मलिक, रियाज हसन, दारविश रसूली, आजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नांज्ञाल खरोटी, अल्‍लाह मोहम्‍मद गाजंफर, फजलहक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जदरान और फरीद अहमद मलिक।

दक्षिण अफ्रीका - टेंबा बावुमा (कप्‍तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, बीजोर्न फॉर्टूइन, रीजा हेंड्रिक्‍स, एडेन मार्करम, वियान मुल्‍डर, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिल सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, काइल वेरेनी और लिजाड विलियम्‍स।

अफगानिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

अफगानिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। स्‍थानीय समय के मुताबिक यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा।

अफगानिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

अफगानिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच का प्रसारण भारत में टीवी पर नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Rashid Khan को लगी गंभीर चोट, प्रमुख टूर्नामेंट से हुए बाहर; अफगानिस्‍तान खेमा भी हुआ चिंतित