Afro Asia Cup: विराट कोहली और बाबर आजम एक टीम में खेलेंगे! सालों बाद हो रही इस अनोखे टूर्नामेंट की वापसी
Afro Asia Cup करीब 2 दशक के बाद एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट की वापसी होने वाली है। इस खास टूर्नामेंट में विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम में खेलते दिख सकते हैं। अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन जल्द एशियाई और अफ्रीकी देशों के बीच 17 साल बाद एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराने जा रहा है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2007 में खेला गया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट की वापसी होने वाली है। इस अनोखे टूर्नामेंट में विराट कोहली और बाबर आजम एक टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन जल्द एशियाई और अफ्रीकी देशों के बीच 17 साल बाद एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराने जा रहा है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2007 में खेला गया था। अब करीब 2 दशक बाद एक बार फिर इस टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है।
अध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट
इस टूर्नामेंट में एशिया-11 की टक्कर अफ्रीका-11 से होती है। अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के अंतरिम अध्यक्ष तवेंग्वा मुकुहलानी ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि अफ्रीकी दल चाहते हैं कि एफ्रो एशिया कप की एक बार फिर शुरुआत हो। अफ्रीका क्रिकेट काउंसिल (ACA) ने हाल ही में हुए एनुअल जरनल मीटिंग में टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के लिए कमेटी बनाई।
क्या है एफ्रो एशिया कप
- एफ्रो एशिया कप की बात करें तो यह एक इंटर कॉन्टिनेंटल कप है।
- यह टूर्नामेंट एशिया और अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जाता है।
- टूर्नामेंट में एशिया-11 और अफ्रीका-11 की टीमों के बीच 3 मैच खेले जाते हैं।
- जो भी टीम 1 से ज्यादा मैच जीतती है, उसे विजेता घोषित किया जाता है।
- इस सीरीज को इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त है।
आखिरी बार 2007 में खेला गया था
एफ्रो-एशिया कप आखिरी बार जब 2007 में खेला गया था तो इसे एशिया की टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। इसके बाद यह टूर्नामेंट 2009 में होना था, लेकिन फिर यह हो ही नहीं सका। एफ्रो-एशिया कप का पहला सीजन 2005 में खेला गया था। पहले सीजन में यह टूर्नामेंट 1-1 की बराबरी पर रहा था। ऐसे में सीरीज बेनतीजा रही थी। ऐसे में एशिया-11 इस टूर्नामेंट की इकलौती विनर है।ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तानी खिलाड़ी के 11 भाई, 4 बहनें' वसीम अकरम ने खोली पोल तो भौंचक्के रह गए माइकल वॉन, बोले- गैप कितना है
धोनी-गांगुली खेल चुके हैं
- एफ्रो-एशिया कप के पहले सीजन में एशिया इलेवन की कमान पाकिस्तानी खिलाड़ी इजमाम उल हक ने संभाली थी।
- हक की इस टीम में अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और आशीष नेहरा जैसे स्टार भारतीय खेलते नजर आए थे।
- साथ ही 2007 में हुए टूर्नामेंट में एशिया-11 में मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद यूसुफ, शोएब अख्तर, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे सितारे नजर आए थे।
- 2007 में भारत-पाकिस्तान के संबंध भी अच्छे थे।
- 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान ने कोई भी द्विपक्षीय सीरीज साथ नहीं खेली है।
- दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही टकराती हैं।