Move to Jagran APP

Andre Russell: आंद्रे रसेल ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज एएमजी, जानिए कितने करोड़ रुपये है इस गाड़ी की कीमत

Andre Russell New Car रसेल के इस सीजन में आइपीएल में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर के लिए उन्होंने 335 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 174.5 रहा था। उनका औसत 37.22 का रहा जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 70 रन था।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2022 04:36 PM (IST)
Hero Image
KKR all rounder Andre Russell (AP Photo)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के बेहतरीन आलराउंडरों में शुमार किए जाने वाले आंद्रे रसेल का दमदार प्रदर्शन आइपीएल 2022 में देखने को मिला था। केकेआर टीम इस बार प्लेआफ में बेशक नहीं पहुंच पाई, लेकिन रसेल का खेल दमदार रहा और उनका टीम के लिए किया गया आलराउंड प्रदर्शन तारीफ के काबिल था। रसेल ने आइपीएल के 15वें सीजन में जहां अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी तो वहीं आइपीएल 2022 के खत्म होने के बाद एक बार फिर से वो सुर्खियों में आ गए हैं।  

आंद्रे रसेल ने अपने लिए एक मर्सिडीज-बेंज एएमजी (Mercedes-Benz AMG) खरीदी है और इसे खुद को गिफ्ट किया है। रसेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई कार के साथ एक वीडियो शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मैं हमेशा बड़े सपने देखता हूं और त्याग व कड़ी मेहतन के दम पर ये सपने सच हो जाते हैं। आद्रे रसेल द्वारा नई कार खरीदने के बाद उन्हें काफी बधाईयां मिल रही है जिसमें उनके फैंस के अलावा कई क्रिकेटर्स जैसे कि क्रिस गेल, डेरेन सैमी व सूर्यकुमार यादव भी मौजूद हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Andre Russell🇯🇲 Dre Russ.🏏 (@ar12russell)

आंद्रे रसेल की नई कार के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। रसेल के इस सीजन में आइपीएल में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर के लिए उन्होंने 335 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 174.5 रहा था। उनका औसत 37.22 का रहा जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 70 रन था। इसके अलावा 14 मैचों में उन्होंने 17 विकेट भी लिए थे और इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट था।