IND vs BAN: सिलेक्टर्स की बढ़ी मुश्किलें, ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल का भी गरजा बल्ला
अगले हफ्ते के अंत में बांग्लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच पहले 2 टेस्ट मैच और फिर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल ने दावेदारी ठोकी है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। राहुल ने पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले हफ्ते के अंत में बांग्लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच पहले 2 टेस्ट मैच और फिर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है।
हालांकि, टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर कौन होगा, इसको लेकर सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ गई है। दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल के बल्ले ने भी आग उगली है। पहली पारी में अर्धशतक से चूकने के बाद केएल राहुल ने दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ दी।
केएल राहुल ने बनाए 57 रन
इंडिया A की ओर से खेल रहे केएल राहुल ने इंडिया B के खिलाफ पहली पारी में 111 गेंदों पर 37 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी लगाए थे। दूसरी पारी में केएल राहुल ने 121 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले। मुकेश कुमार ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।KL Rahul gets to his 50 🙌
He's fighting it out in the middle for India A 👌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/6XD847pl0O
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
पंत ने खेली थी तूफानी पारी
इंडिया बी के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इसी मैच में शानदार पारी खेली। पंत ने पहली पारी में 10 गेंदों पर 7 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पंत ने 47 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए थे। ऐसे में अब केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ने ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी ठोकी है। पंत लंबे समय से टेस्ट नहीं खेले हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2022 में खेला था।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज होगी कैंसिल? भारत में हो रहा भारी विरोध; जानिए क्या है कारण
टेस्ट में पंत और राहुल का प्रदर्शन
- पंत ने अपने करियर में अब तक 33 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 56 पारियों में उन्होंने 43.67 की औसत और 73.63 की स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं।
- टेस्ट में उन्होंने 11 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन है।
- केएल राहुल ने अपने करियर में अब तक 50 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 86 पारियों में उन्होंने 34.08 की औसत और 52.23 की स्ट्राइक रेट से 2863 बनाए हैं।
- क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम 14 अर्धशतक और 8 शतक दर्ज हैं।