Move to Jagran APP

Virat kohli को पीछे छोड़ने में सफल होंगे Babar Azam, Imran khan ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

Imran khan on Babar-Kohli comparison पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इमरान खान ने बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना पर बाबर को सर्वश्रेष्ट बताया है। उन्होंने कहा कि बाबर और कोहली एक ही तरह के खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में वह कोहली से आगे निकल जाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 12:35 PM (IST)
Hero Image
Imran khan big prediction on Babar Azam and virat kohli comparison
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट में रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्सर विराट कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना चर्चा का विषय बन रहती है। क्रिकेट वर्ल्ड में इस पर लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 2023 विश्व कप से पहले बाबर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बाबर तोड़ सकते हैं कोहली के रिकॉर्ड्स-

क्रिकेट के दिग्गज इमरान ने कहा कि पिछले कुछ समय से वह खेल को ज्यादा समय नहीं दे पाए हैं, लेकिन कोहली और बाबर बल्लेबाजी की एक ही क्लास के खिलाड़ी हैं। और बाबर का खेल देखने के आधार पर उन्हें लगता है कि बाबर कोहली के रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं।

क्या बोले इमरान-

इमरान ने कहा कि "मैंने पिछले कुछ समय से क्रिकेट को फॉलो नहीं कर पाया हूं, लेकिन मेरा मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम एक ही क्लास के खिलाड़ी हैं। मैनें जो देखा है उसके आधार पर बाबर आजम विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। मैंने जो देखा है, वह उतना ही अच्छा है।"

टैलेंटेड खिलाड़ी बाबर-

ऐसे में इमरान 2019 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में बाबर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा सीखने के लिए बहुत उत्सुक रहता है। विश्व 2019 में टीम के कुछ मैचों के बाद बाबर ने उनसे बात की। इसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं कि है बाबर सभी फॉर्मेट में इतना अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। वह बहुत ही टैलेंटिड खिलाड़ी हैं।

अच्छे दोस्त कोहली और बाबर-

दोनों देशों के बीच विवाद के बावजूद कोहली और बाबर बहुत अच्छे दोस्त हैं। पिछले साल कोहली के अपने फॉर्म से संघर्ष करने के दौरान बाबर ने भारतीय बल्लेबाज के प्रति सोशल मीडिया पर समर्थ पोस्ट शेयर किया था। बाद में एशिया कप 2022 के दौरान कोहली ने भी बाबर की प्रशंसा की थी।