Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ranji Trophy: जानें कौन हैं Tanush Kotian जिन्हें मिला रणजी ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

तनुष कोटियान सौराष्ट्र के खिलाफ दिसंबर 2018-19 में रणजी डेब्यू किया था। कोटियान ने अब तक 25 मैच खेले हैं। इनकी 44 पारियों में 27.60 की औसत और 3.45 की इकोनॉमी से कुल 68 विकेट चटकाए हैं। वहीं 25 मैच की 33 पारियों में 45.24 की औसत से 1131 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 14 Mar 2024 07:10 PM (IST)
Hero Image
Tanush Kotian को मिला रणजी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड 42वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। मुंबई की इस जीत में गेंदबाज तनुष कोटियन ने दोनों पारियों को मिलकर कुल 7 विकेट झटके। तनुष कोटियान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। कोटियान ने टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया।

तनुष कोटियान सौराष्ट्र के खिलाफ दिसंबर 2018-19 में रणजी डेब्यू किया था। कोटियान ने अब तक 25 मैच खेले हैं। इनकी 44 पारियों में 27.60 की औसत और 3.45 की इकोनॉमी से कुल 68 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 25 मैच की 33 पारियों में 45.24 की औसत से 1131 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

इस सीजन किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मौजूदा सीजन में तनुष कोटियान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कोटियान ने पारी में दो बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। इस सीजन कोटियान एक ऑलराउंडर बनकर उभरे। रणजी ट्रॉफी में 10 मैच की 14 पारियों में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर कोटियान ने 10 मैच की 18 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट लिए हैं।

नॉकआउट मुकाबलों में मचाया धमाल

बल्लेबाजी की बात करें तो 10 मैच की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 41.83 की औसत से 502 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कुल मिलाकर 237 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा।

यह भी पढे़ं- रोहित ने नहीं दिया होता साथ तो MI से निकाल दिए जाते बुमराह, टीम के पूर्व खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा

क्वार्टर फाइनल में जड़ा था अर्धशतक

कोटियान ने क्वार्टर फाइनल में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे। कोटियान ने नॉक आउट दौर में कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत तनुष कोटियान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।

यह भी पढ़ें- 'मैं सबसे कम स्कोर बनाने वाला लेकिन...' चैंपियन बनने के बाद ये क्या बोल गए अजिंक्य रहाणे, युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स