Move to Jagran APP

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई सामने

Ind vs Eng इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रवि शास्त्री और अन्य तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 09:54 AM (IST)
Hero Image
Team India test मैच जीत गई है (फोटो ICC ट्विटर)
 नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और अन्य तीन सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में उन सभी लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया था और फिर चौथे टेस्ट मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों को भी कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा। हालांकि, अच्छी बात ये है कि सभी भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

दरअसल, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री होटल में एक बुक लांच कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। शायद वहीं से वे किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए और उन्हें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। बाद में जब उनका लेटरल फ्लो टेस्ट (कोरोना टेस्ट) हुआ तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आए। ऐसे में उनके करीबी संपर्क में तीन अन्य सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को भी आइसोलेट किया गया था और बाद में रवि शास्त्री समेत अन्य तीन सदस्यों की भी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई। 

न्यूज एजेंसी पीटीआइ को बीसीसीआइ के एक सूत्र ने बताया था कि लगातार दो लेटरल फ्लो टेस्ट में पाजिटिव पाए जाने के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फीजियो नितिन पटेल और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को RT-PCR टेस्ट में भी पाटिजिव ही पाया गया है। सबसे पहले रवि शास्त्री को गले में दर्द की शिकायत हुई थी। उनको अब अगले 10 दिन तक आइसोलेशन में डाक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। 

कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से रवि शास्त्री और अन्य तीन सदस्य पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है, क्योंकि चारों ही सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भारतीय टीम का अभिन्न अंग हैं। खासकर रवि शास्त्री और फीजियो नितिन पटेल के टीम के साथ न होने से बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।