WTC फाइनल से पहले AUS टीम ने कर दी बड़ी गलती, दिग्गज कप्तान ने 'कमिंस ब्रिगेड' पर जमकर निकाली भड़ास
Allan Border reveals Australias big mistake ahead of WTC final भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया की बड़ी गलती का खुलासा किया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 23 May 2023 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया है।
बॉर्डर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलकर गलती की है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में हिस्सा लेगी। कंगारू टीम 6 टेस्ट मैच खेलने से पहले बेकहेनहम में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रही है।
एलेन बॉर्डर ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा, ''मुझे चिंता नहीं कि आप नेट्स पर कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। मैच टाइम की कोई जगह नहीं ले सकता है। मुझे यह बिलकुल सही नहीं लग रहा है कि एशेज सीरीज से पहले कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। मेरे ख्याल से यह खतरों से भरा कदम है। मुझे लग रहा है कि यह गलत फैसला है।''अभ्यास मैच खेलना चाहिए थे
एलेन बॉर्डर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में आगे कहा, ''मैं हैरान हूं कि एशेज सीरीज इतनी छोटी लग रही है कि इसके पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेला जा रहा है। मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्दी इंग्लैंड जाकर कुछ अभ्यास मैचों में हिस्सा लेना चाहिए था। इससे उनकी तैयारियां बेहतर होती।''
एशेज सीरीज छह सप्ताह में होगी पूरी
इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी अगस्त में होने वाली द हंड्रेड में उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए ईसीबी ने एशेज सीरीज को छह सप्ताह में खत्म करने का फैसला किया है। स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और मार्कस हैरिस इस समय काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे। वहीं आईपीएल में व्यस्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे।ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य सदस्यों ने ब्रिस्बेन में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप पूरा किया और इस सप्ताह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।