Move to Jagran APP

Ambati Rayudu ने CPL में खेलकर हासिल की विशेष उपलब्धि, लेकिन कभी याद नहीं रखना चाहेंगे अपना डेब्‍यू

भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज अंबाती रायुडू ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शिरकत करके विशेष उपलब्धि हासिल की है। हालांकि सीपीएल 2023 में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स का प्रतिनिधित्‍व करने वाले अंबाती रायुडू कभी भी अपने डेब्‍यू मैच को याद नहीं रखना चाहेंगे। अंबाती रायुडू को पाकिस्‍तान के 27 साल के तेज गेंदबाज सलमान इरशाद ने अपना शिकार बनाया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 24 Aug 2023 12:23 PM (IST)
Hero Image
अंबाती रायुडू सीपीएल में पहली बार बल्‍लेबाजी करने उतरे और शून्‍य पर आउट हुए
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज अंबाती रायुडू इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में व्‍यस्‍त हैं, जहां वो सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सीपीएल में रायुडू ने डेब्‍यू करके इतिहास रचा।

रायुडू सीपीएल में प्रवीण तांबे के बाद खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने। रायुडू ने इस साल आईपीएल से संन्‍यास लिया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज का डेब्‍यू बारिश के कारण प्रभावित रहा।

सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स का पहला मैच 19 अगस्‍त को ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ था, जहां तीन ओवर का मैच संभव हुआ। इसके बाद पेट्रियट्स का अगला मुकाबला सेंट लूसिया किंग्‍स के खिलाफ बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया।

डेब्‍यू को भूलना चाहेंगे रायुडू

अंबाती रायुडू को आखिरकार सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के तीसरे मैच में जमैका तालावास के खिलाफ पहली बार बल्‍लेबाजी करने का मौका मिला। एक तरह से उनका यह बल्‍लेबाजी में डेब्‍यू मैच रहा। मगर वो इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे। अंबाती रायुडू बिना खाता खोले आउट हुए।

रायुडू 3 गेंदों में बिना खाता खोले डगआउट लौट गए। पाकिस्‍तान के 27 साल के तेज गेंदबाज सलमान इरशाद ने पारी के पांचवें ओवर में रायुडू को अपना शिकार बनाया। सलमान इरशाद का यह ओवर भी खास रहा। उन्‍होंने इस ओवर में तीन विकेट निकाले। रायुडू के आउट होने पर पेट्रियट्स का स्‍कोर 37/4 हो गया था।

रायुडू की टीम हारी

रायुडू का बल्‍ला बेशक खामोश रहा, लेकिन डोमिनिक ड्रेक्‍स (29*) और जोशुआ डी सिल्‍वा (36) की पारियों की मदद से सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जवाब में जमैका तालावास ने 21 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की। तालावास ने 16.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। ब्रेंडन किंग (67) जमैका के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे।