IND vs AUS: Arshdeep Singh ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी हारी हुई बाजी, आखिरी ओवर में कर दी कमाल की गेंदबाजी
टॉस जीतकर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सका। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव किया।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 11:07 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में खेला गया। पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुके भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दी। भारत यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सभी को चौंकाते हुए गजब का प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सका। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव किया।
अर्शदीप के आखिरी ओवर की कहानी
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 चाहिए थे। क्रीज पर कंगारू टीम के कप्तान मैथ्यू वेड और नाथन एलिस मौजूद थे। पहली गेंद पर मैथ्यू वेड कोई भी रन नहीं बना सके। दूसरी गेंद अर्शदीप ने 142 की स्पीड से दी। इस पर भी कोई रन नहीं बने। तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड बड़ा शॉट खेलने गए और गति से मात खा गए। श्रेयस अय्यर ने लॉन्ग आन बाउंड्री पर कैच पकड़ा।10 needed off 6 balls
Arshdeep Singh - 0 0 W 1 1 1
#INDvAUS pic.twitter.com/E1Sj55Wdqm
— Umesh kumar (جوکر) (@umeshjoker) December 3, 2023
यह भी पढ़ें- MS Dhoni Horse Video: 'नहीं, अब खत्म हो गया...' चेतक के साथ खेलते हुए दिखाई दिए धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो