Move to Jagran APP

VIDEO- बचपन का सपना हुआ साकार, रोल मॉडल Jacques Kallis से मिलकर भावुक हुआ भारतीय स्टार क्रिकेटर; पैर छूकर लिया आशीर्वाद

अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका की धरती पर होने जा रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका पहुंची हुई है। इसी दौरान एक इवेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी को अपने रोल मॉडल जैक कैलिस से मिलने का मौका मिला। अर्शिन ने कैलिस के साथ काफी देर तक बातचीत की और फिर उनको एक लेटर भी दिया।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
अर्शिन कुलकर्णी को मिला अपने आदर्श जैक कैलिस से मिलने का मौका। फोटो क्रेडिट- प्रिटोरियस कैपिटल्स एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिसको आप सिर्फ टीवी पर देखकर बड़े होते हैं और उनको अपना आदर्श मानते हैं। सोचिए अगर उनसे रियल लाइफ में ही मुलाकात करने का मौका मिल जाए, तो आपकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

भारत के स्टार अंडर-19 क्रिकेटर अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) का भी कुछ ऐसा ही सपना साकार हुआ है। अर्शिन को अपने आदर्श जैक कैलिस से पहली बार मिलने का मौका मिला। अर्शिन इस मौके पर बेहद भावुक नजर आए और उन्होंने कैलिस के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

अर्शिन का सपना हुआ साकार

दरअसल, अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका की धरती पर होने जा रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका पहुंची हुई है। इसी दौरान एक इवेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी को अपने रोल मॉडल जैक कैलिस से मिलने का मौका मिला। अर्शिन ने कैलिस के साथ काफी देर तक बातचीत की और फिर उनको एक लेटर भी दिया।

अर्शिन ने बातचीत के दौरान कैलिस के पैर भी छूए और वह काफी भावुक नजर आए। वीडियो में अर्शिन के चेहरे के हाव-भाव को देखकर साफतौर पर पता लग रहा है कि वह कैलिस से मिलने पर बेहद खुश हैं। कैलिस ने अर्शिन की जर्सी पर अपने साइन करते हुए भारतीय युवा खिलाड़ी को खास तोहफा भी दिया। सोशल मीडिया पर अर्शिन का यह क्यूट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Arshin Kulkarni नाम याद कर लीजिए, चौके-छक्के से बना डाले 90 रन, ठोका सबसे तेज शतक, आखिरी ओवर में बचाए 5 रन

बेहतरीन ऑलराउंडर हैं अर्शिन

अर्शिन कुलकर्णी का प्रदर्शन अंडर-19 एशिया कप में बेहद शानदार रहा था। अर्शिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 69 की दमदार औसत से 138 रन ठोके थे। अफगानिस्तान के खिलाफ अर्शिन ने 70 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, अर्शिन ने गेंद से भी खूब रंग जमाया था। इससे पहले महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में भी अर्शिन ने 54 गेंदों पर 117 रन की यादगार पारी खेली थी।