Move to Jagran APP

AUS vs PAK Test: 3 साल से किया गया नजरअंदाज, फिर लिया संन्यास; पाकिस्तान का ये खिलाड़ी अब करेगा टीम का चुनाव!

वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान की टीम में बदलाव का दौर जारी है। इस वक्त पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होना है। इस सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान बाबर आजम को हटाकर शान मसूद को बनाया गया। इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 11 Dec 2023 07:46 PM (IST)
Hero Image
AUS vs PAK: Asad Shafiq ने क्रिकेट को कहा अलविदा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asad Shafiq Retirement: वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान की टीम में बदलाव का दौर जारी है। इस वक्त पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होना है।

इस सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान बाबर आजम को हटाकर शान मसूद को बनाया गया। इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये और कोई नहीं, बल्कि टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ही है, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। रिटायरमेंट लेने के पीछे की वजह बताते हुए असद ने क्या कहा आइए जानते हैं।

AUS vs PAK: Asad Shafiq ने क्रिकेट को कहा अलविदा

दरअसल, पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। असद ने संन्यास लेते की वजह का खुलासा करते हुए कहा किउन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिए उनके जुनून में कमी आई है। शफीक ने कहा,

''मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले जैसा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है। इसीलिए मैने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है।''

इतना ही नहीं, असद ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वेतनभोगी राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं। असद ने कहा कि मुझे बोर्ड से करार मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं। जल्द ही इस पर हस्ताक्षर करूंगा। बता दें कि असद ने पाकिस्तान के लिए 2010 से 2020 के बीच 77 टेस्ट में 4660 रन बनाए जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 60 वनडे और 10 टी-20 मैच भी खेले हैं।

यह भी पढ़ें: Stop Clock Rule in Cricket: ICC लेगा गेंदबाजों का इम्तिहान, ये गलती करने पर अब लगेगी 5 रन की पेनल्टी; WI vs ENG T20 से लागू होगा नया नियम