Move to Jagran APP

Ashes Series: हाय रे अंपायरिंग! पहले दिन हुए दो गलत फैसले, थर्ड अंपायर को बदलना पड़ा था निर्णय

बर्घिंगम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पहले दिन के खेल में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। पहले सत्र में दो बार मैदानी अंपायर के फैसले सवाल के घेरे में आए।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 17 Jun 2023 07:41 PM (IST)
Hero Image
एशेज सीरीज में खराब अंपायरिंग का दिखा नमूना। फोटो- ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) का आगाज 16 जून से हो चुका है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। जो रूट ने शतकीय पारी खेली। जैक क्रॉली ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, पहले दिन खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली।

बर्घिंगम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पहले दिन के खेल में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। पहले सत्र में दो बार मैदानी अंपायर के फैसले सवाल के घेरे में आए और थर्ड अंपायर ने फैसला बदला। पहला मामला 18वें ओवर में देखने को मिला था। जब नेथन लायन ने ओली पोप के खिलाफ LBW की अपील की। पाकिस्तान के एहसान रजा ने आउट नहीं दिया।

जैक क्रॉली हुए अजीब तरीके से आउट

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने DRS लिया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा की पोप विकेट के सामने थे। इसके बाद मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। दूसरा मामला, पहले सेशन के अंत में देखने को देखने को मिला था। जैक क्रॉली के खिलाफ कीपर ने कैच की अपील की गई, तेज आने के चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने DRS का किया सही इस्तेमाल

पैट कमिंस ने फिर डीआरएस का उपयोग किया। रिप्ले में साफ दिखा की गेंद बल्लेबाज के अंगुठे पर लगने के बाद कीपर के ग्लव्स में गई थी। इस बार साउथ अफ्रीका के मराइस इरास्मस को अपना फैसला बदलना पड़ा। इससे पहले जैक क्रॉली बोलैंड की गेंद पर आउट हुए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू नहीं लिया था।