Ind vs Eng: Ashwin-Jadeja की फिरकी में उलझे इंग्लिश बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने कहर ढाया और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उठाई। अंग्रेजी बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने पूरी तरहे से बेबस नजर आए। इस दौरान स्पिनर्स की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 25 Jan 2024 01:47 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ashwin Jadeja pair took most wickets as Indian bowlers: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और 55 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा।
अश्विन ने दिया इंग्लैंड को पहला झटका
रविचंद्रन अश्विन R Ashwin ने मेहमान टीम को बेन डकेट के रूप में पहला झटका दिया। इसके जडेजा ने अगले ही ओवर में ओली पोप को पवेलियन भेजकर अंग्रेजी टीम को तीसरा झटका दिया। भारतीय स्पिनर्स इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए।
टॉप ऑर्डर की तोड़ी कमर
इसके साथ ही जडेजा Jadeja ने अपने करियर के 550वां विकेट भी लिया। अश्विन और जेडजा । पहले सेशन में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने कहर ढाया और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उठाई। ऐसे में स्पिनर्स की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।ये भी पढ़ें: Ind vs Eng Test: भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज Avesh Khan को किया स्क्वाड से रिलीज, तेज गेंदबाज अब रणजी ट्रॉफी में मचाएगा धमाल
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय जोड़ी
अश्विन और जडेजा की जोड़ी भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली गेंदबाजी जोड़ी बन गई है। दोनों ने मिलकर अब तक 50 पारियों में कुल 503 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। अश्विन ने भी टेस्ट में अपना 492वां विकेट लिया।इससे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने 54 पारियों में 501 विकेट लिए हैं। साथ ही जहीर खान और हरभजन सिंह की जोड़ी ने सबसे ज्यादा 59 पारियों में 474 विकेट लिए हैं।
टेस्ट में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट
- 503 आर अश्विन -आर जड़ेजा
- 501 विकेट कुंबले -हरभजन सिंह
- 474 विकेट जहीर खान-हरभजन सिंह