Asia cup 2022: श्रीलंका को फर्श से अर्श पर लाने के पीछे इस व्यक्ति का रहा अहम रोल, बना दिया चैंपियन
Asia cup 2022 श्रीलंका को एशिया का किंग बनाने में खिलाड़ियों के अलावा एक शख्स का भी बड़ा हाथ रहा जिसने पर्दे के पीछे से काम किया और अपनी टीम के लिए शानदार रणनीति बनाई। वह टीम को फर्श से अर्श तक लेकर आए।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 07:56 PM (IST)
योगेश शर्मा, नई दिल्ली। एशिया कप टी-20 का जब आगाज हुआ थो किसी ने भी नहीं सोचा था कि श्रीलंका न केवल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगा बल्कि विजेता ट्राफी पर भी कब्जा जमा लेगा। फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराते हुए छठी बार एशिया कप की विजेता ट्राफी अपने नाम की। श्रीलंका को एशिया का किंग बनाने में खिलाड़ियों के अलावा एक शख्स का भी बड़ा हाथ रहा जिसने पर्दे के पीछे से काम किया और अपनी टीम के लिए शानदार रणनीति बनाई। इस शख्स का नाम है क्रिस सिल्वरवुड जो इस साल एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के कोच हैं। वह टीम को फर्श से अर्श तक लेकर आए। देश में सबसे खराब आर्थिक संकट और राजनीतिक अशांति की पृष्ठभूमि में श्रीलंका ने एशिया कप की विजेता ट्राफी जीती।
एशिया कप में कोड भाषा : सिल्वरवुड ने एशिया कप में अपनी उस रणनीति को आजमाया जो वह इंग्लैंड के कोच रहते हुए कर रहे थे। मैच के दौरान सिल्वरवुड वह ड्रे¨सग रूम में बैठकर कोड भाषा में अपने कप्तान को निर्देश देते हैं। ऐसा ही एक मामला मौजूदा एशिया कप के एक मैच में हुआ था। इस टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच के दौरान सिल्वरवुड ने ड्रेसिंग रूम में रहते हुए अपनी टेबल पर 2डी का साइन बोर्ड लगा रखा था और वह इससे टीम के कप्तान दासुन शनाका को कुछ संदेश दे रहे थे।
उनकी इस रणनीति की ओलाचना इंटरनेट मीडिया पर हुई। कुछ प्रशंसकों ने कहा कि जब वह मैच के दौरान ऐसे निर्देश देंगे तो फिर कप्तान की भूमिका क्या रह जाती है। इस पर सिल्वरवुड ने कहा था कि मैं सिर्फ कप्तान को यह सुझाव दे रहा था कि जब विपक्षी टीम का बल्लेबाज आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहा हो तो आप यह तरीका भी अपना सकते हैं। यह बहुत सी टीमें ऐसा कर रही हैं। यह सिर्फ एक सुझाव था जो कप्तान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे सिल्वरवुड अलग-अलग टीमों के विरुद्ध इस तरह की रणनीति अपनाते हैं।
इंग्लैंड को भी बनाया विश्व चैंपियन : क्रिस सिल्वरवुड क्रिकेट जगत में कोच के तौर पर एक जाना-माना नाम हैं और इंग्लैंड को 2019 में विश्व चैंपियन बना चुके हैं। क्रिस ने इसी साल मई में बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के कोच का पद संभाला था। बांग्लोदश क्रिकेट बोर्ड ने उनके साथ दो साल के लिए करार किया था।एशेज में हार के बाद गंवाना पड़ा था पद : सिल्वरवुड को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच पद से उस वक्त इस्तीफा देना पड़ा था जब इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 0-4 से एशेज सीरीज हार गई थी। इस शर्मनाक हार के बाद क्रिस पर कोच पद से इस्तीफा देने का दवाब बढ़ गया था और आखिरकार उन्होंने कोच पद छोड़ दिया था। सिल्वरवुड इंग्लैंड के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने काउंटी में यार्कशायर और मिडलसेक्स का भी प्रतिनिधित्व किया। सिल्वरवुड ने उस टीम को एशिया कप की विजेता ट्राफी दिलाई है जिसे टूर्नामेंट से पहले कोई भी दावेदार भी नहीं मान रहा था।
राजपक्षे का करियर : प्रतिबंध लगा, फिर संन्यास लिया और की शानदार वापसीपाकिस्तान के विरुद्ध फाइनल मैच में 45 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। भानुका की बल्लेबाजी देखकर श्रीलंका में उनकी सनत जयसूर्या से तुलना की जाने लगी। 2009 में प्रथम श्रेणी पदार्पण करने के 10 साल बाद उन्हें श्रीलंका की टीम से पहला मैच खेलने का मौका मिला। 2019 में भानुका ने पाकिस्तान के विरुद्ध टी-20 में 22 गेंदों में 32 रन बनाए थे। दूसरे ही मैच में उनके बल्ले से 48 गेंद में 77 रन की धमाकेदार पारी निकली थी। 2021 में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनहीनता के आरोप में तीनों प्रारूपों एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। पांच जनवरी 2022 को भानुका ने निजी कारणों के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन फिर देश के खेल मंत्री ने उनसे काफी निवेदन किया और इसके उन्होंने अपना फैसला वापस लिया। आइपीएल 2022 में भानुका को पंजाब किंग्स ने उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपये में खरीदा था।
रमीज राजा ने छीना पत्रकार का फोनश्रीलंका से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भारतीय पत्रकार से बदसलूकी करते हुए नजर आए। उनका यह वीडियो इंटरनेटम मीडिया पर वायरल हो गया। रमीज स्टेडियम से बाहर निकले। स्टेडियम से बाहर निकलते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक भारतीय पत्रकार ने रमीज से सवाल किया और कहा कि आवाम काफी नाखुश है। जिसे सुनकर रमीज गुस्से में आ गए और उन्होंने तुरंत कहा कि आप भारत से होंगे, तो आपकी आवाम तो काफी खुश होगी। आप इस तरह नहीं पूछ सकते हैं, इतना कहते ही रमीज आगे बढ़े और पत्रकार के फोन को नीचे कर दिया।