IND vs NEP: करो या मरो मुकाबले में इन तीन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें, नेपाल टीम का कप्तान भी शामिल
नेपाल को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुल्तान में पाकिस्तान ने 238 रनों से हरा दिया था। वहीं भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जिसमें दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा था। सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को नेपाल के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में इन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 04 Sep 2023 06:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और नेपाल एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भिड़ेंगे। दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है। नेपाल पर जीत और भारत के खिलाफ ड्रॉ के बाद पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
नेपाल को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुल्तान में पाकिस्तान ने 238 रनों से हरा दिया था। वहीं, भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिसमें दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा था। सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को नेपाल के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा। यदि मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है या टाई पर समाप्त होता है, तो भारत अधिक अंकों के आधार पर अगले चरण में पहुंच जाएगा।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वहीं, भारत और नेपाल के इस मैच में तीन ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन पर सभी की निगाहें होंगी। इनमें श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी शामिल हैं। अगर दोनों प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल होते हैं तो इन पर सभी की निगाहें होंगी। नेपाल के कप्तान पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी।1. श्रेयस अय्यर
चोट से बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट खेले थे। वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर पूरे फॉर्म में वापस आना चाहेंगे। नेपाल के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करने को देखेंगे।
2. मोहम्मद शमी
बुमराह के अचानक मुंबई लौटने से शमी की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की समझी जा रही है। अगर वह नेपाल के खिलाफ खेलने उतरते हैं तो उन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। वर्ल्ड कप से पहले शमी अपनी गेंदबाजी में पैनापन लाने की कोशिश करेंगे।3. रोहित पौडेल
20 साल के रोहित पौडैल ने खूब नाम कमाया है। वह नेपाल टीम के कप्तान भी हैं। रोहित ने अब तक 53 एकदिवसीय मैचों में 31.25 की औसत से 1469 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।