Asia Cup 2023: नजम सेठी को जय शाह से पंगा लेना पड़ा भारी, ACC ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Asia Cup 2023 Calender India Pakistan ACC के अध्यक्ष जय शाह ने 5 जनवरी को एशिया कप और अगले दो साल (2023-24) का शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल के ऐलान के बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने पलटवार करते हुए जय शाह पर तंज कसा।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 06 Jan 2023 03:33 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ACC एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने बीते दिन यानि 5 जनवरी को एशिया कप और अगले दो साल (2023-24) का शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल के ऐलान के बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) ने पलटवार करते हुए जय शाह पर तंज कसते हुए एक टिप्पणी दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जय शाह (Jay Shah) ने बिना किसी सलाह या बातचीत के एकतरफा फैसला लेते हुए शेड्यूल जारी किया। इसी कड़ी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नजम सेठी (Najam Sethi) के इन आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया है।
ACC ने नजम सेठी के आरोपों को लेकर दिया करारा जवाब
दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने नजम सेठी (Najam Sethi) के आरोपों का करारा जवाब देते हुए कहा कि यह शेड्यूल डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है। इसके बाद सभी सदस्य देशों को ई-मेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी गई थी। एसीसी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी 22 दिसंबर 2022 को ई-मेल के जरिए जानकारी मिली थी। लेकिन उनकी ओर से कोई सुझाव नहीं आया। इसके बाद नियम के तहत जय शाह ने यह शेड्यूल जारी किया है।
Thank you @JayShah for unilaterally presenting @ACCMedia1 structure & calendars 2023-24 especially relating to Asia Cup 2023 for which 🇵🇰 is the event host. While you are at it, you might as well present structure & calendar of our PSL 2023! A swift response will be appreciated. https://t.co/UdW2GekAfR
— Najam Sethi (@najamsethi) January 5, 2023
Official media statement in response to @najamsethi 's comments on the ACC 2023-2024 calendar and pathway structure: https://t.co/mBXpeNOXYb
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) January 6, 2023
इसके साथ ही बयान में आगे कहा गया, "कैंलेंडर को तब 22 दिसंबर, 2022 को एक ईमेल के माध्यम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित सभी भाग लेने वाले सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया गया था। उस वक्त कुछ सदस्य बोर्डों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई थीं लेकिन पीसीबी की ओर से कोई टिप्पणी या सुझाव नहीं मिला था। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई सेठी की टिप्पणियां निराधार हैं और एसीसी इसका जोरदार खंडन करता है।"बता दें कि जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर 5 जनवरी को एशिया कप 2023 और कैलेंडर 2023-24 का शेड्यूल जारी किया था। इस पर जवाब देते हुए नजम सेठी (Najam Sethi) ने ट्वीट किया था, एसीसी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए जय शाह का धन्यवाद। विशेष रूप से एशिया कप 2023 के लिए जिसका होस्ट पाकिस्तान है। जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारे पीएसएल 2023 के सरंचना और शेड्यूल को भी प्रस्तुत कर सकते है।
यह भी पढ़िए:Asia Cup 2023 को लेकर जय शाह पर भड़के PCB प्रमुख नजम सेठी, कहा- PSL कैलेंडर भी दे दें...IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं डेविड वॉर्नर, ये खिलाड़ी भी शामिल हैं लिस्ट में