भारत के खिलाफ फाइनल से पहले श्रीलंका को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर
भारत के खिलाफ फाइनल से पहले श्रीलंका टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। श्रीलंका टीम के बेहतरीन और घातक गेंदबाज महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) चोट के चलते बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के कारण वह फाइनल मुकाबले के लिए श्रीलंका टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में तीक्षणा चोटिल हो गए थे।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 16 Sep 2023 01:16 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में 17 सितंबर को श्रीलंका और भारत (IND vs SL Final) के बीच भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले ही श्रीलंका टीम को 440 वोल्ट का झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी पैर की चोट के चलते फाइनल मैच से बाहर हो गया है।
दरअसल, श्रीलंका टीम के बेहतरीन और घातक गेंदबाज महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) चोट के चलते बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के कारण वह फाइनल मुकाबले के लिए श्रीलंका टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में तीक्षणा चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही उनके फाइनल नहीं खेलने पर संशय बना हुआ था।
श्रीलंका बोर्ड ने की पुष्टि
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'महीश तीक्षणा, जिनकी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। स्कैन कराया गया और मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई। श्रीलंका क्रिकेट चयनकर्ताओं ने तीक्षणा की जगह सहान अराचिगे को टीम में शामिल किया है।'यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के फाइनल से पहले हुई स्टार ऑलराउंडर की Team India में एंट्री, चोटिल Axar Patel का खेलना मुश्किल
🚨 Injury update 🚨
Maheesh Theekshana, who strained his right hamstring during the game against Pakistan, will not be available for the finals.
A scan was done and confirmed the muscle injury.
Sri Lanka Cricket Selectors have brought in Sahan Arachchige into the squad in… pic.twitter.com/7nSzGhHic2
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 16, 2023
सहान अराचिगे टीम में शामिल
बता दें कि सहान अराचिगे (Sahan Arachchige) ने इसी साल वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। महीश तीक्षणा से टीम को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले ही दुष्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा टीम से बाहर हैं। ऐसे में तीक्षणा की चोट ने श्रीलंकाई टीम की चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वह वर्ल्ड से पहले ही ठीक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- तमन्ना ये क्या कर दिया! विराट-रोहित की बायोपिक के लिए इन एक्टर्स को किया पसंद, नाम सुन गुस्सा न हो जाएं विजय