Asia Cup 2023: यो यो टेस्ट में शामिल नहीं हुए KL Rahul, क्या नहीं खेलेंगे IND vs PAK का पहला मुकाबला?
एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेटर ने गुरुवार को कठिन फिटनेस अभ्यास से गुजरे जिसमें यो यो टेस्ट भी शामिल रहा। यो यो टेस्ट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 17.2 का सर्वोच्च स्कोर बनाया। बीसीसीआई ने यो यो टेस्ट का मानदंड 16.5 अंक निर्धारित किया है जिसमें सभी खिलाड़ी पास हुए। विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इस टेस्ट में हिस्सा लिया।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 25 Aug 2023 06:25 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेटर ने गुरुवार को कठिन फिटनेस अभ्यास से गुजरे, जिसमें यो यो टेस्ट भी शामिल रहा। यो यो टेस्ट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 17.2 का सर्वोच्च स्कोर बनाया। बीसीसीआई ने यो यो टेस्ट का मानदंड 16.5 अंक निर्धारित किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी पास हुए।
विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इस टेस्ट में हिस्सा लिया। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघके अलूर मैदान पर एशिया कप से पहले छह दिवसीय कंडीश¨नग कैंप में भारतीय क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं।
Asia Cup 2023: Yo-Yo Test में KL Rahul नहीं हुए शामिल
गुरुवार को यो यो टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर बाकी सदस्यों ने हिस्सा लिया। टीम प्रबंधन केएल राहुल की प्रगति पर करीब से नजर रख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल फिटनेस अभ्यास में शामिल थे, लेकिन उन्हें यो यो टेस्ट में शामिल नहीं किया गया।राहुल चोट से उबर गए हैं, लेकिन अभी पूरी तरह फिट नहीं है। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप की टीम में चुना गया है। संजू सैमसन को उनके बैकअप के तौर पर श्रीलंका भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, टीम प्रबंधन और एनसीए स्टाफ राहुल की बल्लेबाजी फिटनेस से काफी हद तक संतुष्ट हैं, लेकिन वह विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने के लिए कितने तैयार हैं, इस पर नजर रखी जा रही है।राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी टीम प्रबंधन नजर बनाए हुए है। वहीं, आयरलैंड दौरे पर खेलने वाले जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा शुक्रवार को कैंप से जुड़ेंगे। 29 अगस्त तक यह कैंप चलेगा और इसके अगले दिन भारतीय टीम कोलंबो रवाना होगी।