Move to Jagran APP

PAK vs BAN: 'लगता है बिजली का बिल नहीं भरा', खराब रोशनी के चलते रुका मैच तो फैंस ने PCB का जमकर उड़ाया मजाक

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। ये मैच लाहौर में खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 193 रन बनाए। इस बीच मैच में पाकिस्तान टीम की जमकर किरकिरी हुई। बता दें कि पाक-बांग्लादेश के मैच को बीच में रोकना पड़ा क्योंकि मैदान की फ्लड लाइट्स खराब हो गई।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 06 Sep 2023 07:31 PM (IST)
Hero Image
PAK vs BAN: लाहौर में फ्लड लाइट्स खराब होने के चलते रूका गया मैच
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। PAK vs BAN Match Stopped Due To Floodloght Failure एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। ये मैच लाहौर में खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 193 रन बनाए। इस बीच मैच में पाकिस्तान टीम की जमकर किरकिरी हुई।

बता दें कि पाक-बांग्लादेश (PAK vs BAN) के मैच को बीच में रोकना पड़ा, क्योंकि मैदान की फ्लड लाइट्स खराब हो गई। ये घटना पाकिस्तान की पारी के 5वें ओवर की रही। इस तरह खराब रोशनी के चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा। मैच में पीसीबी (PCB) की खराब व्यव्स्था को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है।

PAK vs BAN: लाहौर में फ्लड लाइट्स खराब होने के चलते रूका गया मैच

दरअसल, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से शाकिब ने 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा मुसाफिर रहीम ने 64 रन बनाए। नसीम शाह ने 3 विकेट और हारिस राउफ ने 4 विकेट चटकाए।

इस बीच पाकिस्तान की पारी के दौरान मैदान की फ्लड लाइट खराब हुई और मैच को रोकना पड़ा। दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान से बाहर गए और कुछ देर बाद मैच शुरू हुआ। ऐसे में मैच में लाइट जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पीसीबी का जमकर मजाक उड़ा रहे है। सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।