Asia Cup 2023: Virat Kohli के 9 साल का इंतजार होगा खत्म, पहली बार वनडे एशिया कप में लेंगे हिस्सा
Asia Cup 2023 Schedule विराट कोहली 9 साल में पहली बार वनडे एशिया कप खेलेंगे। क्योंकि उन्हें 2018 के एशिया कप में आराम दिया गया था। कोहली ने आखिरी बार 2014 वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया था।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 16 Jun 2023 08:45 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 Schedule: इस साल एशिया कप का बहुत महत्व है, क्योंकि यह वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के साथ-साथ अन्य एशियाई टीमों को अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी का मौका मिल जाएगा। ODI प्रारूप में एशिया कप आखिरी बार 2018 में हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली 9 साल में पहली बार वनडे एशिया कप खेलेंगे। क्योंकि, उन्हें 2018 के एशिया कप में आराम दिया गया था।
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार 2014 में 50 ओवर के प्रारूप में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। तब भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा था। टूर्नामेंट में भारत ने केवल दो मैच जीते थे। वह पाकिस्तान और श्रीलंका से हार गए थे। भारत उन दोनों मैचों को करीबी अंतर से हार गया था। पाकिस्तान को एक विकेट से जीत नसीब हुई थी, जबकि श्रीलंका को सिर्फ 2 विकेट से जीत मिली थी।
2014 के वनडे Asia Cup में लिया था हिस्सा
वनडे एशिया कप में कोहली ने 10 पारियों में 61.3 के औसत और 183 के हाई स्कोर के साथ 613 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। आगामी संस्करण में अपने कोहली इस आंकड़े को और बढ़ाने को देखेंगे। एशिया कप भारत और अन्य टीमों को विश्व कप के लिए अपना संयोजन निर्धारित करने में भी मदद करेगा जो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।एसीसी ने जारी किया एशिया कप का शेड्यूल
गौरतलब हो कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने गुरुवार, 15 जून को एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थ है, जिसके चलते भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल सकता है।