Move to Jagran APP

Asia Cup 2023 Trophy: एशिया कप की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, PCB के चेयरमैन ने किया अनावरण

Asia Cup 2023 Trophy Unveiled by PCB। एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान आज यानी 19 जुलाई को हो चुका है। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इस टूर्नामेंट की तारीखों का एलान हो गया। बता दें कि 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जहां पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा जबकि टूर्नामेंट का फाइनल17 सितंबर को होगा।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 19 Jul 2023 10:19 PM (IST)
Hero Image
Asia Cup 2023 Trophy: PCB के चेयरमैन ने किया एशिया कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 Trophy Unveiled by PCB। एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान आज यानी 19 जुलाई को हो चुका है। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इस टूर्नामेंट की तारीखों का एलान हो गया है। बता दें कि 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जहां पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को होगा।

इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा। पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में फाइनल समेत 9 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एशिया कप 2023 की ट्रॉफी की पहली झलक पेश की है। पीसीबी के चेयरमैन चौधरी जका अशरफ ने एशिया कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण किया, जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया है।

Asia Cup 2023 Trophy: PCB के चेयरमैन ने किया एशिया कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण

एशिया कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण पीसीबी के चेयरमैन ने कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट ने इसकी वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। एशिया कप की ट्रॉफी बेहद ही खूबसूरत है। 17 सितंबर को 6 टीमों में से एक टीम इस ट्रॉफी को उठाते हुए नजर आएगी।

बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा। पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में 2 सितंबर से करेगी। इसके बाद टीम इंडिया 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ग्रुप-स्टेज में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाली टॉप की चार टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेगी। इसके बाद सुपर-4 राउंड में से शीर्ष की दो टीमें फाइनल का टिकट कटवाएगी।