IND vs SL: Rohit Sharma ने पकड़ा कैच तो किंग Kohli ने दी जादू की झप्पी, मोमेंट ऑफ द मैच का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल कप्तान दासुन शनाका का विकेट भारत के लिए सबसे अहम था। वह टूर्नामेंट में गजब के फॉर्म में हैं। रवींद्र जडेजा ने शनाका को स्लिप पर कैच करवा कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। स्लिप पर रोहित ने नीचे झुकते हुए गजब का कैच पकड़ा। रोहित के कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने कप्तान के साथ विकेट का जश्न मनाया।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 13 Sep 2023 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बेहतरीन फील्डरों में से एक माना जाता है। मंगलवार को जब भारत सुपर-4 मैच में श्रीलंका से भिड़ा तो रोहित की कैचिंग क्षमता टीम के काम आई। स्लिप पर रोहित ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का कैच पकड़ कर मैच का रूख मोड़ दिया था। कैच के कोहली ने रोहित गले लगा लिया।
दरअसल, कप्तान दासुन शनाका का विकेट भारत के लिए सबसे अहम था। वह टूर्नामेंट में गजब के फॉर्म में हैं। रवींद्र जडेजा ने शनाका को स्लिप पर कैच करवा कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। स्लिप पर रोहित ने नीचे झुकते हुए गजब का कैच पकड़ा। रोहित के कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने कप्तान के साथ विकेट का जश्न मनाया।
विराट ने रोहित को भरा बाहों में
वीडियो में स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने ड्राइव लगाकर कैच लपका। रोहित के कैच पकड़ने बाद कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने कप्तान को जोर से गले लगा लिया। वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस ने इस मैच का सबसे खूबसूरत पल बताया।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023: IND vs SL मैच के बाद भिड़े फैंस, जमकर हुई मारपीट; सोशल मीडिया पर आग लगा रहा वायरल वीडियो
Cannot keep @imjadeja out of the game! 🤯
Rewarded for his disciplined bowling, Jaddu sends skipper @dasunshanaka1 packing!#SriLanka in trouble.
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvSL #Cricket pic.twitter.com/vsI2M1TTDr
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 12, 2023
श्रीलंका का टॉप ऑर्डर रहा पूरी तरह से फेल
शनाका के आउट होने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दबाव नहीं झेल पाए और पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमों के लिए स्पिनर सबसे प्रभावशाली रहे। भारत के लिए, कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि जडेजा ने 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह (2), मोहम्मद सिराज (1), और हार्दिक पांड्या (1) विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।