Asia Cup में सबसे ज्यादा 'सिक्स' जमाने वाले बल्लेबाज, नंबर-1 बैटर से थर-थर कांपते थे गेंदबाज
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है। नेपाल और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाना है जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। ऐसे में जानते हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले प्लेयर्स।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 29 Aug 2023 12:18 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup Most Sixes एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है।नेपाल और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।
इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाना है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत-पाक के बीच कांटेदार टक्कर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं एशिया कप इतिहास में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
Asia Cup इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले
1. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)- 26 छक्के
एशिया कप (Asia Cup 2023) के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है, जिन्होंने 23 मैचों में 26 छक्के जड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 532 रन बने, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं।
2. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)- 23 छक्के
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 25 मैचों में 23 छक्के और 139 चौके लगाए है। जयसूर्या के बल्ले से एशिया कप में कुल 1220 रन निकले, जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं3. सुरेश रैना (Suresh Raina)- 18 छक्के
तीसरे नंबर पर है भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम, जिन्होंने 13 मैचों में 18 छक्के जड़े है। वहीं, रैना ने इस दौरान 547 रन बनाए है, जिसमें दो शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।