Virat Kohli: कोहली की फार्म के लिए महत्वपूर्ण है एशिया कप, T20WC से पहले खराब दौर को खत्म करने का शानदार मौका
Virat Kohli कोहली के साथ एक समस्या ऐसी भी है जो लंबे वक्त से चली आ रही है। कोहली पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पा रहे हैं और गलत शाट खास तौर पर चौथे-पांचवें स्टंप पर आने वाली गेंद को खेलकर लगातार अपना विकेट गंवा रहे हैं।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:12 PM (IST)
शोभित चतुर्वेदी, नई दिल्ली। लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस महीने के अंत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एशिया कप में खराब फार्म को दोबारा हासिल करना जरूरी है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले एशिया कप ही एकमात्र बहुदेशीय टूर्नामेंट है जिसमें कोहली अपने रनों का सूखा खत्म कर सकते हैं। उनकी खराब फार्म का असर रैंकिंग पर भी पड़ा है।
कोहली टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर चल रहे हैं, जबकि वनडे में उनकी मौजूदा रैंकिंग पांच है। आशा के अनुरूप नहीं खेलने के बावजूद कोहली को एशिया कप की टीम में चुना गया है। टीम प्रबंधन, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को बेहतर प्रदर्शन करने की आशा रहेगी। भारत ने पिछला टी-20 विश्व कप कोहली की कप्तानी में ही खेला था लेकिन तब से अब तक हालात काफी बदल चुके हैं। इस खिलाड़ी के रन, ब्रांड वैल्यू सब नीचे की तरफ जा रहे हैं।
कोहली ने आखिरी बार पिछले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेले थे, लेकिन वहां भी उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। उन्होंने बर्मिघम में खेले गए दूसरे टी-20 में एक रन, जबकि नाटिंघम में हुए तीसरे और अंतिम टी-20 में महज 11 रन बनाए थे। टी-20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप टी20 प्रारूप में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। कोहली पिछले करीब एक महीने से मैदान से बाहर हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुई सीमित ओवरों की सीरीज में टीम में शामिल नहीं हुए थे और उन्होंने आराम मांगा था। 18 अगस्त से जिंबाब्वे के विरुद्ध होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी कोहली को शामिल नहीं किया गया है।
एशिया कप अहम : टी-20 विश्व कप से पहले एशिया कप ना सिर्फ भारतीय टीम बल्कि कोहली के लिए एक अहम मौका साबित हो सकता है। कोहली इस टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी करेंगे और सभी को आशा रहेगी कि वे इस पूर्व कप्तान को उसी रंग ढंग में देखें जिसके लिए कोहली अब तक जाने जाते रहे हैं। एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीम से भारत का सामना होगा और ये तीनों ही टीमें टी-20 विश्व कप का भी हिस्सा होंगी। ऐसे में कोहली को एशिया कप को एक अवसर की तरह लेना होगा जिससे वह अपनी टी-20 विश्व कप की तैयारियों को आकार दे पाएं।
पिच पर टिके रहना जरूरी : कोहली के साथ एक समस्या ऐसी भी है जो लंबे वक्त से चली आ रही है। कोहली पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पा रहे हैं और गलत शाट, खास तौर पर चौथे-पांचवें स्टंप पर आने वाली गेंद को खेलकर लगातार अपना विकेट गंवा रहे हैं। अगर वह संतुलित होकर खेलें और थोड़ा संयम रखें तो इसे बड़ी पारी में बदल सकते हैं। कोहली को इसके साथ ही अपनी पिछली गलतियों से भी सीखने की जरूरत है।
कोहली ने शुरू की ट्रेनिंग: विराट ने एशिया कप की तैयारियों को देखते हुए गुरुवार को ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिये ट्रेनिंग सत्र का वीडियो साझा किया। इसमें कोहली इंडोर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। कोहली विकेट के बीच में शार्ट स्पि्रंट करते दिख रहे हैं।नंबर गेम :- 23 नवंबर 2019 के बाद से अब तक कोहली किसी भी प्रारूप में शतक नहीं जड़ सके हैं।
- 4 टी-20 मैच उन्होंने इस साल भारत के लिए खेले हैं, जिसमें 52 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।