पाकिस्तान की हुई सरेआम बेइज्जती, ACC के सभी सदस्यों ने ठुकराया प्रस्ताव, छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी
Pakistan Could Loose Hosting Rights of Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 की मेजबानी पीसीबी से छिन सकती है। एसीसी सदस्यों ने पीसीबी के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें पाकिस्तान ने भारत के मैच यूएई और बाकी मैचों को अपने देश में करवाने की बात रखी थी।
By Jagran NewsEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 08 May 2023 10:31 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों ने पड़ोसी मुल्क के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत के मैच यूएई और बाकी मुकाबलों को अपने देश में करवाने की बात रखी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप की मेजबानी के लिए श्रीलंका का नाम अब रेस में सबसे आगे चल रहा है।
पाकिस्तान का प्रस्ताव हुआ खारिज
पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों के सामने भारत के मैच यूएई और बाकी मुकाबले अपने देश में करवाने का प्रस्ताव रखा था और सभी मेंबर्स से इस पर सहमति जताने की अपील की थी। हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी मुल्क को बड़ा झटका लगा और सभी सदस्यों ने एकसाथ इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
IPL 2023 होगा MS Dhoni का आखिरी सीजन? सुरेश रैना ने बताई माही के दिल की बात, CSK फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी
बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ किया था कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान को मजबूरी में यह प्रस्ताव रखना पड़ा था।