Asian Games 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एलान, 20 साल के इस अनकैप्ड प्लेयर को मिली टीम की कमान
एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम की कप्तानी 20 साल के अनकैप्ड युवा ऑलराउंडर कासिम अकरम को सौंपी गई। वहीं इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मुहम्मद अखलाक को दी गई। एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आगाज 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 24 Aug 2023 09:11 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान टीम की कप्तानी 20 साल के अनकैप्ड युवा ऑलराउंडर कासिम अकरम को सौंपी गई। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मुहम्मद अखलाक को दी गई।
Asian Games 2023: पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का एलान
बता दें कि एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आगाज 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) की कप्तानी कासीम अकरम (Qasim Akram) को दी गई है जो 20 फर्स्ट क्लास मैच और 40 टी-20 मैच खेल चुकते हैं। पिछले साल पाकिस्तान के अंडर-10 टीम की भी अगुआई कासिम अकरम ने की थी।पाकिस्तान की टीम में 8 ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। बता दें कि पाकिस्तान की टीम 3 अक्टूबर से एशियन गेम्स के लिए अपना अभियान की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरह पाकिस्तान भी अच्छी रैकिंग के चलते सीधे क्वार्टर फाइनल चरण से हिस्सा लेगा।पाकिस्तान टीम में प्रमुख खिलाड़ियों में आसिफ अली, हैदर अली, शाहनवाज दहानी, खुशदिल शाह, आमिर जमाल, अरशद इकबाल, मोहम्मद हसनैन और उस्मान कादिर हैं।
बता दें कि पाकिस्तान की 'ए' टीम शाहीन ने हाल ही में जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के दौरों में शानदार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 'अनौपचारिक' टेस्ट में जीत हासिल की, वहीं सीमित ओवरों की श्रृंखला में उन्हें 2-4 से हार का सामना करना पड़ा।
एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम:
कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर।🚨 Qasim Akram to lead Pakistan Shaheens in the 19th Asian Games, set to take place in Hangzhou, China 🏏
Read more ➡️ https://t.co/dEgBl54Xvx pic.twitter.com/iqYnYm2m7G
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 24, 2023