AUS vs BAN Pitch Report: बैटर्स मचाएंगे तबाही या गेंदबाजों की आएगी शामत! एंटीगुआ की पिच पर किसे मिलेगी मदद
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो चुके है। सुपर-8 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला मैच बांग्लादेश से 21 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसे वह सुपर-8 स्टेज में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर-8 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश से शुक्रवार को भिड़ती हुई नजर आएगी। यह मुकाबला 21 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नार्थ साउंड में खेला जाएगा।
ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा। कंगारू टीम ने ग्रुप स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया। दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम ने भी अपने तीन मैचों में जीत हासिल की, जबकि एक मैच में उसे साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें 21 जून को एंटीगुआ में एक-दूसरे से भिड़ेगी। ऐसे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए मैच के दौरान पिच बैटर्स या बॉलर्स किसके हक में होगी।
AUS vs BAN Pitch Report: किसके हक में होगी एंटीगुआ की पिच?
एंटीगुआ के सर विवियन स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटर्स के लिए अनुकूल रहती है। इस पिच पर बैटर्स को हाथ खोलते हुए बड़े-बड़े शॉट्स जड़ते हुए देखा जाता है। इस मैदान पर पिछले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका का सामना यूएसए से हुआ था, जिसमें टोटल 370 रन बने थे। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे और 18 रन से जीत दर्ज की थी।AUS vs BAN Head- To-Head Record: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच T20I के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मैच खेले गए कुल- 10ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 6
बांग्लादेश ने जीते- 4यह भी पढ़ें: BCCI ने भारतीय टीम के शेड्यूल का किया एलान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से साल के इस महीने में भिड़ेगी रोहित ब्रिगेड