Aus vs Eng: जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की पारी से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को पहले मैच में 8 रन से हराया
Aus vs Eng आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने मेजबान को 8 रन से हरा दिया। वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 05:43 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Aus vs Eng 1st T20I: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है और इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन ही बना पाई और उसे 8 रन से हार मिली।
इंग्लैंड की पारी, जोस बटलर व एलेक्स हेल्स के अर्धशतक
इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने इस मैच में गजब की पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 132 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी हुई। जोस बटलर ने इस मैच में पहले 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 32 गेंदों पर 4 छक्कों व 8 चौकों की मदद से 68 रन की तेज पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने भी जमकर अपने हाथ दिखाए और उन्होंने 51 गेंदों पर 3 छक्के व 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाए।
बटलर और हेल्स के अलावा बेन स्टोक्स ने 9 रन, हैरी ब्रुक ने 12 रन, मोइन अली ने 10 रन जबकि सैम कुर्रन ने दो रन बनाए तो वहीं डेविड मलान 2 रन जबकि क्रिस वोक्स 13 रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।
डेविड वार्नर का अर्धशतक
आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य मिला था ये मेजबान टीम 200 तक ही पहुंच पाई। आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने सबसे बड़ी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। वार्नर ने 44 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 73 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 36 रन, कप्तान आरोन फिंच ने 12 रन, मार्कस स्टायनिस ने 35 रन जबकि मैथ्यू वेड ने 21 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।