AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम ने ऐसा करके जीता फैंस का दिल, David Warner को कर दिया भावुक; देखें वीडियो
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन पाकिस्तान 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक ओवर बचे रहने के कारण डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को मैदान पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहे तो बाउंड्री के पास वार्नर ने आसमान की तरफ देखा और उस्मान ख्वाजा को गले लगाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है। पाकिस्तान टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वार्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान डेविड वार्नर भावुक दिखे। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका ताली बाजाकर स्वागत किया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन पाकिस्तान 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक ओवर बचे रहने के कारण डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को मैदान पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहे तो बाउंड्री के पास वार्नर ने आसमान की तरफ देखा और उस्मान ख्वाजा को गले लगाया।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इसके बाद मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वार्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान डेविड वार्नर भावुक दिखे। वहीं, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 6 रन बना लिए थे। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा नाबाद लौटे।Respect!
A guard of honour for the retiring David Warner #AUSvPAK pic.twitter.com/e1vCaN07Jb
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2024
यह भी पढे़ं- ICC Test Ranking: दो साल के बाद टॉप-10 में लौटे विराट कोहली, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान