Move to Jagran APP

AUS vs SA: लाबुशेन-ख्वाजा के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, खराब रोशनी ने मजा किया किरकिरा

AUS vs SA ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 04 Jan 2023 02:03 PM (IST)
Hero Image
AUS vs SA 3rd test day one(marcus labuschagne, usman khawaja)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच (AUS vs SA) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इन दोनों बल्लेबाजों की पारी के चलते कंगारू टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए और इन दोनों की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूत शुरुआत मिली। बता दें कि पहले दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण जल्द ही समाप्त हुआ।

AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन और उस्मान ने खेली अर्धशतक पारी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। लाबुशेन ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 52.31 का रहा। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। इस दौरान उस्मान का स्ट्राइक रेट 44.62 का रहा।

AUS vs SA: एनरिच नॉर्टे ने चटकाए 2 विकेट

बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से एनरिच नॉर्टे (Anrich Nortje) के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया। अनरिख ने 11 ओवर में 26 रन लुटाकर 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.36 का रहा। तीसरा टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा की गेंदबाजी फ्लॉप रही, उन्होंने 12 ओवर में कोई विकेट हासिल नहीं किया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 45 रन गंवाए। वहीं मार्को यानसन ने 10 ओवर में 23 रन गंवाए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। इसके साथ ही केशव महाराज और साइमन हार्मर भी फ्लॉप प्रदर्शन करते नजर आए।

यहां भी पढ़िए:

AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने 'सिगरेट का इशारा' करके लाइटर मंगाया और अपना हेलमेट ठीक किया, देखें वीडियो

मुंबई के बल्‍लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में फिर ठोका शतक, भारतीय टीम का खटखटाया दरवाजा