IND vs WI: शमर जोसेफ की विनिंग दौड़, एक-दूसरे पर लदे खिलाड़ी; गाबा में ऐतिहासिक जीत के बाद कैरेबियाई टीम ने जमकर मनाया जश्न- VIDEO
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी और क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ जोश हेजलवुड मौजूद थे। पारी का 51वां ओवर शमर जोसेफ फेंक रहे थे। चौथी गेंद पर स्मिथ ने गेंद को टहलाकर एक रन लिया और बस यहीं स्मिथ से बड़ी गलती हो गई। जोसेफ के हाथ से निकली ओवर की पांचवीं गेंद हेजलवुड का ऑफ स्टंप ले उड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs WI 2nd Test: गाबा में वेस्टइंडीज ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसको कैरेबियाई क्रिकेट के इतिहास में सालों-साल याद रखा जाएगा। दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने रोमांच से भरपूर मुकाबले में कंगारू टीम को 8 रन से हार का स्वाद चखाया।
एक दिन पहले अंगूठे के असहनीय दर्द से कराह रहे शमर जोसेफ टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम के लिए काल साबित हुए। जोसेफ ने जैसे ही हेजलवुड का ऑफ स्टंप उखाड़ा, उसके साथ ही बीच मैदान पर लंबी दौड़ लगा दी।
बीच मैदान पर वेस्टइंडीज टीम का जश्न
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी और क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ जोश हेजलवुड मौजूद थे। पारी का 51वां ओवर शमर जोसेफ फेंक रहे थे। चौथी गेंद पर स्मिथ ने गेंद को टहलाकर एक रन लिया और बस यहीं स्मिथ से बड़ी गलती हो गई। जोसेफ के हाथ से निकली ओवर की पांचवीं गेंद हेजलवुड का ऑफ स्टंप ले उड़ी। हेजलवुड जोसेफ की रफ्तार से पूरी तरह से बीट हो गए।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कौन हैं Ollie Pope? जिन्होंने हैदराबाद में किया इंडियन बॉलर्स की नाक में दम, भारत की सरजमीं पर खेली यादगार पारीहेजलवुड को क्लीन बोल्ड करते ही शमर जोसेफ ने मैदान पर लंबी दौड़ लगाई। जोसेफ के पीछे-पीछे पूरी वेस्टइंडीज टीम दौड़ लगाती हुई नजर आई। इसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी एक-दूसरे पर लद गए और कैरेबियाई टीम ने गाबा में जमकर जश्न मनाया। टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
WEST INDIES WIN!
ONE OF THE BIGGEST UPSETS IN TEST MATCH HISTORY!#AUSvWI pic.twitter.com/V2IYEt3y2P
— 7Cricket (@7Cricket) January 28, 2024
शमर जोसेफ ने बरपाया कहर
शमर जोसेफ ने अपनी रफ्तार के दम पर टेस्ट के चौथे दिन गेंद से जमकर कहर बरपाया। जोसेफ ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस किया। कैरेबियाई फास्ट बॉलर ने 68 रन खर्च करके सात विकेट अपने नाम किए। जोसेफ को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।